Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today)। पिछले कई समय से देश-प्रदेश में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर ही चल रहे हैं।

Petrol Diesel Price Today : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली (एजेंसी). तेल कंपनियों (Oil Marketing companies) ने पेट्रोल-डीजल रेट 2023 (petrol diesel price 2023) जारी कर दिया है। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स (New rates) लागू हो जाती हैं।

पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी (excise duty), डीलर कमीशन (dealer commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। petrol diesel price today | current diesel price

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी स्थिर रहीं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर लंदन ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत की गिरावट लेकर 84.60 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.37 प्रतिशत उतरकर 77.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

घरेलू स्तर पर तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी टिकाव रहा। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

देश में पांच महीने से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

देश के महानगरों में Petrol Diesel Price Today के दाम

Metro CityPetrol Price / P/Litre  in RupeesDiesel Price /  P/Litre  in Rupees
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
कोलकाता106.0392.76
चेन्नई102.6394.24

पेट्रोल डीजल रेट MP | Petrol Diesel Price in Madhya Pradesh | Recent Changes

Petrol Diesel Price in – last 7 Changes | Recent Price Revisions

DatePetrol Price / LitreChangeDiesel Price / LitreChange
22-May-22₹ 108.65₹ -9.49₹ 93.90₹ -7.26
6-Apr-22₹ 118.14₹ 0.87₹ 101.16₹ 0.82
5-Apr-22₹ 117.27₹ 0.87₹ 100.34₹ 0.83
4-Apr-22₹ 116.40₹ 0.44₹ 99.51₹ 0.41
3-Apr-22₹ 115.96₹ 0.87₹ 99.10₹ 0.82
2-Apr-22₹ 115.09₹ 0.88₹ 98.28₹ 0.83
31-Mar-22₹ 114.21₹ 0.87₹ 97.45₹ 0.82
30-Mar-22₹ 113.34₹ 0₹ 96.63₹ 0

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको IOCL की website से मिल जाएगा।

जाने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) क्या होता है

डीजल पेट्रोल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल (Petroal-Diesal) की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Related Articles

Back to top button