Petrol Diesel Prices Today: देश में सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार उठा रही बड़ा कदम, चेक करें आज के रेट

Petrol Diesel Prices Today: मोदी 3.0 सरकार में हरदीप सिंह पुरी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री बनाए गए हैं। उन्होंने आज एक बार फिर से पेट्रोलियम मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में दायरे में लाने का रहेगा।

Petrol Diesel Prices Today: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. केंद्र सरकार का प्रयास होगा कि पेट्रोल, डीजल और नेचुरल गैस जैसे ईंधन वस्तु एवं सेवा कर के दायरे में आए। यह कहना है केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का। उन्होंने मंगलवार को ही फिर से इसी मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

Also Read: Mohan Cabinet Meeting: स्वास्थ्य विभाग में होंगी 40 हजार नई भर्तियां

जीएसटी में लाने का प्रयास – Petrol Diesel Prices Today

हमारे सहयोगी ईटीनाउ के साथ बातचीत में हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल और प्राकृतिक गैस को वस्तु एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाने का प्रयास करेगी। यह पहली बार नहीं है कि पुरी ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर जोर दिया है। यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पिछले साल नवंबर में कहा था कि इसे लागू करने से लोगों को फायदा होगा। हालांकि, पुरी ने पहले हवाला दिया था कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने के लिए राज्यों को सहमत होना होगा, जिनके लिए ईंधन और शराब प्रमुख राजस्व जनरेटर हैं।

ऑयल पीएसयू बेचने के पक्ष में नहीं

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार के नए कार्यकाल में वह सरकारी तेल कंपनियों की हिस्सेदारी बेचने के पक्ष में नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि इसी सरकार ने साल 2022 में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द इसलिए कर दिया था क्योंकि इसके लिए मैदान में सिर्फ एक बोली लगाने वाला बचा था। मंत्री की टिप्पणी के बाद बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल के शेयरों में थोड़े समय के लिए उछाल आया। दोपहर 1:20 बजे तक बीपीसीएल, एचपीसीएल और आईओसीएल क्रमश: लगभग 0.5 फीसदी, 0.8 फीसदी और 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

Also Read: Dhar Factory Fire: 7 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, पाइप फैक्ट्री का हुआ लाखो का नुक्सान

20 फीसदी ब्लेंडिंग होगी

उन्होंने दोहराया कि सरकार पेट्रोल में 15 प्रतिशत इथेनॉल की ब्लेंडिंग को पार करने में सक्षम थी और अगले साल तक 20 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा “जैसा कि आप जानते हैं, प्रधान मंत्री ने 2030 तक 20% ब्लेंडिंग का लक्ष्य रखा था…मैंने जो देखा है और प्रगति पर काम के आधार पर, मुझे पूरा विश्वास है कि 20% ब्लेंडिंग लक्ष्य, 2025 तक पूरा हो जाएगा।”

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज, 11 जून, 2024 – Petrol Price Today

petrol, diesel, petrol price, petrol price today, petrol station, petrol station near me, petrol diesel prices, petrol near me, nearest gas station to me

देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल की कीमतें

  • दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये, तो वहीं डीजल के दम 87.62 रुपये प्रति लीटर हैं.
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है.
  • कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये, तो वहीं डीजल की कीमत 92.34 रुपये प्रति लीटर है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • नोएडा: पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम: पेट्रोल 94.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़: पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद: पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर: पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
  • पटना: पेट्रोल 105.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ: पेट्रोल 94.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर
  • आगरा: पेट्रोल 94.70 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर

नोट – तेल की कीमतें goodreturns वेबसाइट से ली गई हैं।

पेट्रोल डीजल रेट MP | Petrol Diesel Price in Madhya Pradesh | Recent Changes

Petrol Diesel Price in Madhya Pradesh | Madhya Pradesh Petrol Diesel Price | Petrol Diesel Cost in

DatePetrolChangeDieselChange
15 Mar 24₹ 106.47₹ -2.18₹ 91.84₹ -2.06
22 May 22₹ 108.65₹ -9.49₹ 93.90₹ -7.26
06 Apr 22₹ 118.14₹ 0.87₹ 101.16₹ 0.82
05 Apr 22₹ 117.27₹ 0.87₹ 100.34₹ 0.83
04 Apr 22₹ 116.40₹ 0.44₹ 99.51₹ 0.41
03 Apr 22₹ 115.96₹ 0.87₹ 99.10₹ 0.82
02 Apr 22₹ 115.09₹ 0.88₹ 98.28₹ 0.83
31 Mar 22₹ 114.21₹ 0₹ 97.45₹ 0

Petrol Diesel Price in – last 7 Changes | Recent Price Revisions

DatePetrolChangeDieselChange
16 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
15 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
14 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
13 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
12 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
11 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
10 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0
09 May 2024₹ 106.47₹ 0₹ 91.84₹ 0

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर वेबसाइट पर जाकर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। हर शहर का कोड अलग-अलग होता है, जो आपको IOCL की website से मिल जाएगा।

जाने एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) क्या होता है

डीजल पेट्रोल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल-डीजल (Petroal-Diesal) की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), डीलर कमीशन (Dealer Commission) और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Related Articles

Back to top button