Royal Enfield Bikes: कंपनी जल्द करेगी 3 बाइक्स लॉन्च, जानें डिटेल्स
Royal Enfield 3 New Bikes: इस साल रॉयल एनफील्ड 3 गजब की बाइक्स लॉन्च करने के मूड में है। इसमें कंपनी की दो बहुत ही खास बाइक्स शामिल हैं। ये इतनी खास हैं कि इनकी डिटेल्स जानते ही आप भी कहेंगे कि अब तो यही लेना है।
Royal Enfield Bikes: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर खरीदने वाले ग्राहक बाइक खरीदने से पहले रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल के बारे में एक बार जरूर सोचते हैं। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की एक बेहतरीन बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको 350cc से लेकर 450cc तक 3 बेहतरीन बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल भारत में लॉन्च होंगी। अब आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर | Royal Enfield Classic 350 Bobber
रॉयल एनफील्ड एक बेहतरीन सिंगल सीटर बॉबर बाइक पर काम कर रही है, जो क्लासिक 350cc पर बेस्ड होगी। भारतीय बाजार में इसको टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। इस बाइक में क्लासिक 350 के इंजन जैसा 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल कूल OHC इंजन मिलेगा। यह इंजन मैक्सिमम 20.2bhp की पावर और 27nm और कुछ जनरेट करने में सक्षम होगी। लांच होने के बाद यह बाइक जावा 42 बॉबर और जावा पेराक को कड़ी टक्कर देगी।
न्यू-जेन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 | New-gen Royal Enfield Bullet 350
नई जनरेशन की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 कंपनी की इस साल की बड़ी लॉन्चिंग में से एक है। रॉयल एनफील्ड की एंट्री लेवल बाइक कंपनी की सेल्स को बढ़ाने में काफी अहम भूमिका निभाती आई है। इसीलिए, कंपनी इसको एक नया अवतार देने का प्रयास कर रही है।
ALSO READ: Bajaj Chetak Electric Scooter: जानें चेतक और चेतक प्रीमियम एडिशन में फर्क
इस बाइक को भी टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। आने वाले कुछ महीनों में यह भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। इस बाइक में भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350cc का इंजन ही देखने को मिलेगा।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 | Royal Enfield Himalayan 450
इस साल के मिड तक रॉयल एनफील्ड अपनी धांसू ऑफ रोडिंग बाइक हिमालयन 450 का डेब्यू करेगी। 450cc सेगमेंट में कंपनी की यह पहली बाइक होगी। कंपनी का प्लान है कि वह आने वाले कुछ महीनों में इस सेगमेंट में कम से कम 5 मोटरसाइकिल लाएगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह बाइक KTM 390 एडवेंचर, BMW G310GS जैसी बाइक को टक्कर देगी।