Ola S1 Pro Gen 2 को ₹8,163 देकर ले जाए घर, जानें कितनी आएगी EMI

Ola S1 Pro Gen 2 : ओला इलेक्ट्रिक आज देशभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है ओला के अभी 3 प्रकार के स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिनमें S1X, S1 Air व सबसे पावरफुल S1 Pro शामिल हैं।

Ola S1 Pro Gen 2 : ओला इलेक्ट्रिक आज देशभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है ओला के अभी 3 प्रकार के स्कूटर मार्केट में मौजूद हैं जिनमें S1X, S1 Air व सबसे पावरफुल S1 Pro शामिल हैं। अब ओला कंपनी जल्द ही अपनी 4 इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच करने जा रही है। कंपनी का S1 Pro सबसे ज्यादा परफॉरमेंस और फीचर वाला स्कूटर है। इस स्कूटर पर अभी 3 महीने की बुकिंग भी है। आइये जानते हैं इसकी खासियत और कीमत।

परफॉरमेंस व रेंज | Performance and Range

Ola S1 Pro Gen 2 new

देश का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है Ola S1 Pro Gen 2। जिसमें आपको 11kW पावर निकालने वाली इलेक्ट्रिक BLDC हब मोटर मिलती है। इस मोटर की सहायता से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व इसे जीरो से 40 की स्पीड पकड़ने में स्कूटर को केवल 2.4 सेकंड का समय लगता है। इस स्कूटर में 4kW की लिथियम-आयन बैटरी है जो इसे 195 किलोमीटर की बढ़िया रेंज प्रदान करती है। ओला कंपनी इसके साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में 80% चार्ज कर देता है।

ALSO READ

पावर11kW
रेंज195km
टॉप स्पीड120 kmph
चार्जिंग टाइम5hr
0-40 kmph 2.4 sec
कीमत (ऑन-रोड)₹1,63,268

मिलते हैं आधुनिक फीचर | Modern Features are Available

ओला S1 Pro जनरेशन 2 (Ola S1 Pro Gen 2) इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं जो इसे प्रीमियम व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें स्कूटर में 7 इंच की इंफोटेनमेंट टॉच्स्करी TFT डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, वाईफाई, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर्स, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलते है।

ओला की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान | Ola’s on-Road Price and EMI Plan

Ola S1 Pro Gen 2 की ऑन-रोड कीमत ₹1,63,268 रुपए है। इसको आप कम डाउन पेमेंट पर भी आप अपने घर पर ला सकते हैं इसके लिए आपको केवल ₹8,163 रुपए देने होंगे। जिसके बाद आपको हर महीने ₹3,878 रुपए की क़िस्त देनी होगी। इसकी बैटरी की कंपनी तीन साल की वारंटी देती है जिसको आप कुछ पैसे देकर 5 साल भी करवा सकते हैं।

Ampere Primus: मात्र 3500/- रुपए की ईएमआई पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें रेंज और फीचर्स

Related Articles

Back to top button