Tata Punch जल्द लॉन्च करेगा CNG वर्जन, माइलेज देख हो जायेंगे हैरान
Tata Motors के बाद Tata Punch में अब CNG मॉडल हो सकता है जल्द ही लॉन्च। इसका माइलेज आप की जिंदगी में भर देगा उमंग।
Tata Punch: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. अब Tata Punch जल्द लॉन्च कर सकता है CNG वर्जन, जिसका मिलेज आप को कर देगा हैरान, दरअसल टाटा की पंच ने अपना CNG वर्शन लाने का विचार कर लिया है।
Also Read: तहलका मचाने को तैयार Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV, जाने Feature
ये अपना नई मॉडल CNG का बहुत जल्द लाएगी जिसका माइलेज 26kmpl का होगा, Tata Motors ने हाल ही में अपनी नई CNG कार Tiago NRG CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह कंपनी की तीसरी सीएनजी कार थी। अब कंपनी अपनी अगली सीएनजी कार टाटा पंच लॉन्च कर सकती है जिसका माइलेज भी 26 किमी/लीटर तक हो सकता है और बन सकती है ग्राहकों की पहली पसंद आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
टाटा पंच सीएनजी इंजन और माइलेज
Tata Punch CNG में Tata Tiago और Tigor CNG मॉडल की तरह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। टियागो, टिगोर में सीएनजी पर चलने पर यह इंजन 73 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 26.49 किमी/किग्रा की सीएनजी रेंज के साथ वापसी करेगा।
टाटा पंच सीएनजी कीमत
मारुति ब्रेजा सीएनजी, नेक्सॉन सीएनजी से मुकाबला होगा। भारतीय बाजार में इसकी संभावित कीमत 6.75 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.37 लाख रुपये है. इसका मतलब है कि इस कार के सीएनजी वर्जन की कीमत 7.65 लाख रुपये से शुरू होकर 9.27 लाख रुपये तक जा सकती है।
कब लॉन्च होगी टाटा पंच सीएनजी?
ऐसी संभावना है कि टाटा पंच सीएनजी को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा, कंपनी ऑटो एक्सपो 2023 में पंच ईवी और पंच सीएनजी की झलक दिखा सकती है।