अप्रैल में 31% बढ़कर 40 अरब डॉलर के पार पहुंचा, व्यापार घाटे में भी वृद्धि
नई दिल्ली
देश में अप्रैल महीने के दौरान निर्यात 31 फीसदी बढ़कर 40 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही आयात में भी जोरदार इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर व्यापार घाटा भी तेजी से बढ़ा है।
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पेट्रोलियम उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक्स और रसायन के निर्यात में अच्छे प्रदार्शन के कारण अप्रैल में उत्पादों का निर्यात बढ़कर 40.2 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 20.11 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 15.29 अरब डॉलर था। आयात की बात करें तो यह भी 30.97 फीसदी के इजाफे के साथ उछलकर 60.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।