TVS iQube Electric: पेट्रोल खर्चे के EMI में आ जाता हैं पूरा स्कूटर

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग दिन ब दिन बड़ती जा रही हैं इस खबर के जरिए हम आज ऐसे स्कूटर (TVS iQube Electric) के बारे में बात करेंगे जिसने सेल्स के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

TVS iQube Electric: सिर्फ एक महीने में इसकी इतनी यूनिट बिकीं कि कंपनी के लिए ये उसकी अब तक की सबसे बड़ी सेल बन गई। जी हा हम बात कर रहे हैं TVS के iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की। जून 2022 में इसकी बिक्री ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। कम्पनी द्वारा हाल ही में नए मॉडल लॉन्च किए थे।

TVS IQUBE के टॉप तीन वैरिएंट

TVS iQube ST वैरिएंट

टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट TVS iQube ST में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह स्कूटर एक बार फुल चार्जिंग पर 140 किमी की ऑन-रोड रेंज में सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास डिलीवर करता है। TVS iQube ST चार नए अल्ट्रा-प्रीमियम रंग विकल्पों में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है जिसमें दो हेलमेट आराम से रखे जा सकते हैं।

TVS iQube S वैरिएंट

TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर की डिजाइन की गई बैटरी के साथ आता है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 100 किमी की ऑन-रोड रेंज देता है। टीवीएस आईक्यूब एस में 7-इंच का टीएफटी स्क्रीन मिलता है, जिसमें इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ सहित प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन के लिए 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है।

TVS iQube वैरिएंट

TVS iQube का बेस वैरिएंट 3.4 kWh की TVS मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। यह एक बार फुल चार्जिंग पर व्यावहारिक तौर पर 100 किमी ऑन-रोड रेंज देता है। इस स्कूटर में 5-इंच का TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट जैसा फीचर मिलता है। TVS iQube का बेस वेरिएंट भी तीन रंगों में उपलब्ध है।

काफी अच्छे हैं iQube के फीचर्स

स्कूटर में 32-लीटर का कैपेसिटिव अंडर-सीट स्टोरेज दिया गया है। ब्रांड का दावा है कि दो हेलमेट रखने के लिए पर्याप्त जगह है। iQube के बेस वेरिएंट में 5.0-इंच कलर TFT डिस्प्ले होती है, जबकि S और ST वर्जन में अब 7.0-इंच TFT डिस्प्ले मिलता है. इतना ही नहीं iQubeST में टचस्क्रीन भी है। इसमें एलेक्सा की फीचर मिलता है, जो चार्जिग से संबंधित सवालों का जवाब देती है।

TVS iQube की कितनी है क़ीमत

TVS iQube सीरीज की कीमत की शुरुआती कीमत 98,564 रुपये है, जो 1,08,690 रुपये तक जाती है। TVS iQube की कीमत 98,564 रुपये रखी गई है। वहीं, TVS iQube S की कीमत 1,08,690 रुपये तय की गई है। यह फेम और राज्य सब्सिडी के साथ दिल्ली की ऑन-रोड कीमतें हैं। जबकि TVS iQube ST वैरिएंट की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button