UIDAI UPDATE: सरकार के एलान से आधार कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, झूम उठे लोग
UIDAI UPDATE: आपने किसी वजह से यह काम नहीं करवाया तो फिर आपके कई जरूरी काम अधर में लटक जाएंगे। यह काम कराने के लिए आपको एक भी रुपया कर्च नहीं कराया, जिसके लिए तारीख भी तय कर दी गई है। नियत तारीख से पहले आपको यह काम करना आवश्यक होगा।
UIDAI UPDATE: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आधार कार्डधारकों के लिए सरकार ने अब एक ऐसा ऐलान किया गया है, जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर काफी रौनक दिख दिख रही है। आपका आधार कार्ड अगर 10 साल पुराना बना हुआ है तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। आप दस साल पुराना आधार कार्ड फटाफट अपडेट करा सकते हैं, जिसके बाद ही सब काम कर सकेंगे।
आपने किसी वजह से यह काम नहीं करवाया तो फिर आपके कई जरूरी काम अधर में लटक जाएंगे। यह काम कराने के लिए आपको एक भी रुपया कर्च नहीं कराया, जिसके लिए तारीख भी तय कर दी गई है। नियत तारीख से पहले आपको यह काम करना आवश्यक होगा।
यूआईडीएआई ने किया यह ऐलान
आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीआई ने अब एक जरूरी निमय बना दिया है, जिसका आदेश भी जारी किया गया है। अब 10 साल पुराना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करा सकेंगे, जिसके लिए 15 2023 से पहले 25 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। यह सुविधा 15 मार्च से चल रही है जो 14 जून 2023 तक जारी रहेगी, जिसका आप तुरंत फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
Also Read: Railway Recruitment 2023: 10वीं पास के लिए रेलवे में 548 पदों पर भर्ती, फ्री में भरें फॉर्म
आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपने अगर इस काम को कराने में देरी की तो फिर तगड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि इसके बिना आपके कई जरूरी काम बीच में लटक जाएंगे, जो आपकी टेंशन बढ़ाने के लिए काफी हैं।
अटक जाएंगे जरूरी काम
यूआईडीएआई के मुताबिक, दस साल पुराना आधार कार्ड अपडेट कराना जरूरी है। इतना ही नहीं 15 जून 2023 तक आप यह काम नहीं करवाते हैं तो तो फिर आपको फ्री सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही आपका आधार कार्ड निष्क्रिय भी किया जा सकता है, जिसके बिना सभी काम रुक जाएंगे। इसके बिना आप सरकारी योजनाओं से लेकर कोई वित्तीय काम नहीं करवा सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप जन सेवा केंद्र पहुंचे और फटाफट आधार कार्ड अपडेट कराने का काम कर सकते हैं।