Upcoming Cars In July: 2 SUVs और 1 MPV होंगी जुलाई में लॉन्च, जानें डिटेल

Upcoming Cars: भारतीय बाजार में लगातार एसयूवी और एमपीवी की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन कारों को खरीदने के लिए लोग लंबे समय तक इंतजार करने को भी तैयार है।

Upcoming Cars: नई दिल्ली. भारतीय बाजार में लगातार एसयूवी और एमपीवी की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन कारों को खरीदने के लिए लोग लंबे समय तक इंतजार करने को भी तैयार है। इंडियन मार्केट में आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक एसयूवी और एमपीवी लॉन्च होने वाली है। आज हम आपके लिए जुलाई में आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

Maruti Engage

Maruti Engage

भारतीय बाजार में मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई साल से राज करते आ रही है। मारुति सुजुकी ने आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई को मार्केट में एंगेज 3 रो वाली प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च करने की घोषणा की है। नया मॉडल टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस का री-बैज वेरिएंट है।

नई एंगेज को हाईक्रॉस से अलग करने के लिए मारुति सुजुकी अपनी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव करेगी। इसमें नए फ्रंट फेसिया आएगा, जो ग्रैंड विटारा के समान दिखाई देगी। नए कलर स्कीम को छोड़कर केबिन में कोई खास बदलाव नहीं होगा। ADAS तकनीक के साथ आने वाला मारुति का पहला मॉडल है। आपको बता दें, ये कार दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी। एक 2.0L एटकिन्सन साइकिल इंजन जिसमें मजबूत हाइब्रिड तकनीक और एक 2.0L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल है।

New Kia Seltos

Kia Seltos Facelift

किआ जुलाई में भारतीय बाजार में सेल्टोस मध्यम आकार की एसयूवी को लॉन्च करेगी। आपको बता दें, अपडेटेड सेल्टोस पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। नए मॉडल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार नए अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी। इसमें नए टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल, नए एलईडी डीआरएल, नए टेलगेट और संशोधित टेल-लाइट्स और एलॉय व्हील्स का नया सेट आएगा।

ALSO READ: Gold के दाम में भारी गिरावट, 2500 रुपये तक सस्ता हुआ

केबिन के अंदर , एसयूवी को एक नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक नई कनेक्टेड स्क्रीन मिलेगी। SUV को ADAS तकनीक भी मिलेगी, जो नई Hyundai Verna पर दी गई सुविधाओं के समान होगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 160PS और 253 Nm का टार्क जनरेट करता है। अन्य इंजन ऑप्शन के तौर पर इसमें 1.5L NA पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल मिलता है।

Hyundai Exter

Hyundai Exter SUV Upcoming Cars In July: 2 SUVs और 1 MPV होंगी जुलाई में लॉन्च, जानें डिटेल

हुंडई 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी एक्सटर माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करेगी। हुंडई एक्सटर मॉडल लाइनअप में कुल 15 वेरिएंट (8 पेट्रोल मैनुअल, 5 पेट्रोल ऑटोमैटिक और 2 सीएनजी) मिलेगा। यह 1.2-लीटर 4-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 83bhp और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ALSO READ: Business Idea : अगर आप को भी बनना है लखपति तो करें ये बिज़नेस

सीएनजी वेरिएंट में ये 69bhp की पावर और 95.2Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी यूनिट शामिल है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 11 हजार रुपये टोकन राशि देकर बुक करा सकते हैं।

Maruti Engage: मारुति की सबसे महंगी 7-सीटर कार होगी 5 जुलाई को पेश

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button