Upcoming EV: इन 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत होगी 10 लाख से कम, जानें कब होंगी लॉन्च

Upcoming Electric Vehicle: आज पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला है। ऑटोमोबाइल कंपनी रोज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही हैं। जिनमें न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है।

Upcoming Electric Vehicle: आज पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बोलबाला है। ऑटोमोबाइल कंपनी रोज एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच कर रही हैं। जिनमें न केवल बढ़िया फीचर मिलते हैं बल्कि कमाल की परफॉरमेंस भी देखने को मिलती है। भारत में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक कार अभी टाटा मोटर बेच रहा है और टाटा मोटर्स नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में उतारने की तैयारी भी कर रहा है। टाटा के अलावा हुंडई, महिंद्रा और मारुती सुजुकी भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी कर रही हैं। सभी ब्रांड किफायती गाड़ियों पर भी काम कर रही हैं व अब मारुती, टाटा व हुंडई अपनी 10 लाख से कम कीमत वाली नई इलेक्ट्रिक गाडी लाने जा रही हैं। आइये जानते हैं क्या होगा इनमें क्या है ख़ास और क्या हो सकती है कीमत।

Tata Punch EV

टाटा मोटर भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिनके पास अभी कुल तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां है टिआगो, Tigor और नेक्सॉन EV। टाटा मोटर्स अब अपनी Punch EV और Harrier EV को लांच करने की तैयारी में है जिनमें Punch EV इस साल के आखिर तक लांच हो सकती है। Punch EV को टाटा 10 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम से शुरू कर सकता है जिसमें आपको 400 से अधिक रेंज मिलने वाली है।

ALSO READ

ये फीचर्स मिलेंगे Tata Punch EV में

Tata Punch EV गैसोलीन 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, लेकिन EV में इसका साइज 10.2-इंच या फिर 12.3-इंच तक किया जा सकता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ और दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिल सकते हैं। इसके डिजाइन में सेंट्रोल कंसोल देखने को मिल सकता है, जिसमें ट्रेडिशनल गियर लीवर को रोटरी ड्राइव सेलेक्टर के साथ बदल दिया जाएगा। इसके अलावा, इसके टेस्टिंग के दौरान सामने आए फोटोज से पता चलता है कि इसमें 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।

पंच EV में जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी

टाटा अपने पोर्टफोलियो के दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरह पंच EV में जिपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और लिक्विड-कूल्ड बैटरी शामिल है। ये आगे के पहियों तक पावर पहुंचाएगी। हालांकि, बैटरी कैपेसिटी और इलेक्ट्रिक मोटर स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी डिटेल सामने नहीं आई है।

Hyundai Exter EV

हुंडई ने अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Exter को लांच किया था जो Punch के साथ मुकाबला करती है। हुंडई कंपनी अपनी Exter को इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करने जा रही है जो Punch EV को टक्कर देगी। इस गाडी में बढ़िया रेंज के साथ बढ़िया फीचर्स भी मिलेंगे जैसा की ICE Exter में भी है। कंपनी इसे 8 लाख की शुरुवाती कीमत से लांच कर सकता है व ये ब्रांड की पहली किफायती इलेक्ट्रिक कार होने जा रही है जो इस साल के आखिर तक मार्किट में आ जाएगी।

ये फीचर्स मिलेंगे Hyundai Exter EV में

भारत में हुंडई कंपनी एंट्री-लेवल ईवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसकी शुरुआत कंपनी एक्सटर ईवी से करने वाली है। Hyundai ICE Exter को इंडियन मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई एक्सटर ईवी को लगभग 25-30kWh के बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है और यह लगभग 300 किमी – 350 किमी की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। हालांकि की कंपनी की ओर से इसपर खुलकर जानकारी सामने नहीं आई है।

संभावित कीमतें

कीमत की बात करें तो यह माइक्रो-एसयूवी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कौन आगे रहेगा। एक्सटर और पंच के आईसीई मॉडल की कीमतें काफी करीब हैं। लेकिन सीएनजी में पंच ने 7,09,900 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बढ़त बना ली है। इसकी तुलना में एक्सटर सीएनजी की कीमत 8,23,990 रुपये से शुरू होती है। हुंडई आगामी एक्सटर इलेक्ट्रिक के लिए आक्रामक मूल्य निर्धारण रणनीति अपनाने की संभावना है।

Maruti Suzuki Fronx EV

मारुती सुजुकी 2030 तक भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी 6 से अधिक गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जिनमे सबसे पहले लांच होगी WagonR EV, Fornx EV और एक बड़ी इलेक्ट्रिक SUV। कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Fronx को 400 से 450 किलोमीटर की रेंज देगा व इसमें सनरूफ, आटोमेटिक क्लाइमेट, ड्राइविंग मोड व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर मिलेंगे। कंपनी इस गाडी को 10 लाख की एक्स-शोरूम से लांच करने का सोच रही है।

जल्द होगी बीना कांप्लेक्स परियोजना तैयार, 84,200 हजार हेक्टेयर में हो सकेगी सिंचाई

Related Articles

Back to top button