PM Kisan Yojana: जान लीजिए कब आएगी किसानों के बैंक खाते में PM Kisan 14th Installment
PM Kisan 14th Installment date 2023 | pm kisan 14th installment date 2023 in hindi | pm kisan.gov.in registration | pm kisan status check aadhar card | pm kisan next installment | pm kisan 15th installment date | pm kisan 14th installment link
PM Kisan 14th Installment: इस योजना के तहत तीन समान किश्तों में 6000 / – प्रति वर्ष की आय सहायता सभी भूमि-धारक किसानों के परिवारों को प्रदान की जाएगी. यह योजना केवल छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है. पीएम किसान योजना के लिए परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं. इस योजना के तहत, आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा और राज्य सरकार और यूटी प्रशासन उन किसानों के परिवारों को मान्यता देगा जो समर्थन के पात्र हैं.
इस योजना के तहत राशि पात्र अभ्यर्थियों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी. जैसा कि हम जानते हैं कि अब तक लाभार्थियों के बैंक खाते में कुल 13 किस्तें हस्तांतरित की जा चुकी हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लघु और सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष प्रदान करना है। इस योजना की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में किसानों के दावों पर हर क़िस्मत में 2000 रुपये भेजी जाती हैं.
Also Read: PM Kisan Samman Nidhi List 2023: यहां चेक करें अपना नाम
पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड 12 करोड़ से अधिक किसानों में से दिसंबर-मार्च 2022-23 की किस्त अब तक 8.69 करोड़ लाभार्थियों को ही मिल पाई है, जबकि 14वीं किस्त की तैयारी शुरू हो गई है. इस लिहाज से देखें तो करीब 3.30 करोड़ से अधिक किसान पिछली किस्त पाने से वंचित रह गए. केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण बड़े पैमाने पर फर्जी या अपात्र लाभार्थियों का नाम किस्त पाने वाले किसानों की लिस्ट से कट चुका है.
जानिए कब कौनसी मिली क़िस्त
केंद्र सरकार हर साल पीएम किसान के लाभार्थियों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देती है। इस योजना के तहत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी किया जाता है। मोदी सरकार अब तक 13 किस्त जारी कर चुकी है। पहली किस्त (दिसंबर 2018-19) से 31614880 किसान लाभान्वित हुए थे।
इसके बाद दूसरी किस्त में 6.63 करोड़, तीसरी में 8.76 करोड़, चौथी में 8.96 करोड़ और पांचवीं में 10.49 करोड़ किसान परिवार लाभन्वित हुए। छठी किस्त में किस्ता पाने वाले लाभार्थियों की संख्या कम होकर 10.23 करोड़ रह गई। सातवीं किस्त भी 10.23 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची, लेकिन आठवीं किस्त 11.16 करोड़ किसान पाने में कामयाब रहे। नौवीं किस्त 11.19 करोड़ और 10वीं 11.16 करोड़ किसानों के खातों में पहुंची। 11वीं 11.27 करोड़ को मिली।
सख्ती बढ़ी तो घटने लगी लाभार्थियों की संख्या
इसके बाद जब सरकार ईकेवाईसी, खातों का सत्यापन और खेत के कागजात का फिजिकल वेरिफकेशन करवाने का अभियान तेज की तो 12वीं किस्त पाने वाले किसानों की संख्या अचानक से घटकर 9.00 करोड़ पर आ गई। 13वीं किस्त 8.69 करोड़ लभार्थियों तक सिमट कर रह गई।
Pm Kisan Yojana 14th Installment
सरकार हर साल कई तरह की नई योजनाओं को लॉन्च करती है. साथ ही पहले चल रही योजनाओं में जरूरी बदलाव भी किए जाते है! जिससे अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ मिल सकें. मुफ्त में राशन, बीमा, पेंशन, रोजगार, भत्ता देने जैसी अनेक प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चल रही है. इसी में किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चलाया जा रहा है. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद की जाती है. हर 4 महीने बाद 2-2 हजार रूपये की किस्त किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे जाते है! इस योजना के तहत अभी तक 13वीं किस्त जारी की जा चुकी है. अब सभी किसानों को जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है. उन्हें Pm Kisan Samman Nidhi Yojana 14th Installment का इंतजार है.
Also Read: अब जल्द ही पूरे होंगे 9471 पीएम आवास, केंद्र से मिले 94 करोड़
PM Kisan 14th Installment बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम किसान योजना के अंतर्गत रिलीज होने वाली अगली किस्त की भुगतान स्थिति जांच करने हेतु प्रत्येक किसान भाइयों के पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना अनिवार्य है:-
- किसान/पति/पत्नी का नाम
- किसान/पति/पत्नी की जन्म तिथि
- बैंक खाता संख्या
- IFSC/MICR कोड
- मोबाइल नंबर
- आधार संख्या
- अन्य ग्राहक जानकारी पासबुक में उपलब्ध है जो मैंडेट पंजीकरण के लिए आवश्यक है।
Pm Kisan Yojana 14वीं किस्त का पैसा कब आएगा
किसानों को अभी तक 13वीं किस्त के पैसे मिल चुके है! और अब सभी को Pm Kisan Yojana 14वीं किस्त का इंजतार है. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मई महीने में किस्त जारी हो सकती है. हालाँकि अभी इसको लेकर अधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है.
- सबसे पहले आप सभी को Pm Kisan Yojana की Official Website पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा.
- Home Page पर आने के बाद आपको Farmer’s Corner के Section में जाना होगा.
- अब इसके बाद नागरिकों को Beneficiary Status के Option पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा.
- पीएम किसान योजना का स्टेटस चेक करने के लिए अपने Mobile Number अथवा Registration Number का प्रयोग कर सकते है.
- दोनों ही माध्यमों द्वारा Pm Kisan Yojana Status Online Check कर अपना नाम देख सकते है.
- नागरिकों को प्रधानमंत्री किसान योजना का स्टेटस या आवेदन की स्थिति देखने के लिए अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को सेलेक्ट करना होगा.
- अपना Mobile Number या Registration Number सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना होगा.
- उसके बाद नीचे लिखे कैप्चा कोड को भरकर Get Data पर क्लिक करना होगा.
- Get Data पर क्लिक करने के बाद Pm Kisan Yojana का Status Online खुलकर आ जाएगा. इस दिए गए Status Form में नागरिक अपना नाम व अन्य डिटेल देख सकते है.
- इस प्रकार से नागरिक घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से Pm Kisan Yojana Beneficiary Status ऑनलाइन चेक कर सकते है.
PM Kisan Upcoming 14th, 15th & 16th Installments Phases
Next Installments | Instalment Phase | Period Of 4 Months | Amount |
---|---|---|---|
14th | Phase 1 | April-July | Rs 2000 |
15th | Phase 2 | August-November | Rs 2000 |
16th | Phase 3 | December-March | Rs 2000 |
Total 3 Phase | Complete A Year | Total Rs 6000 |
Pm Kisan Yojana
Yojana Name | PM Kisan Scheme |
Launch by | Central government |
Launch in | 2019 |
Important documents for status | Mobile Number or registration number |
Coming installment | 14th |
Website | Click Here |