UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग में अलग अलग प्रकार के 261 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

UPSC Bharti 2023: यूपीएससी ने जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, एयर सेफ्टी ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर समेत कई पद पर भर्ती निकाली है। जानिए किस डेट तक फॉर्म भर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 200 से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। ये पद अलग-अलग विभाग के हैं। वे उम्मीदवार जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हैं, वे बताए गए प्रारूप पर अप्लाई कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हो गए हैं। इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटीफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन 24 जून 2023 से शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 13 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भरना अनिवार्य है आवेदन करने के लिए यूपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

UPSC Recruitment 2023 : Overview

Article NameUPSC Recruitment 2023
Article Date24 June 2023
AuthorityUnion Public Service Commission (UPSC)
CategoryRecruitment
Post NameVarious Post
No. Of Post261
Start Date Of Application24 June 2023
Last Date Of Application13 July 2023
Application ModeOnline
Official WebsiteClick Here

UPSC Recruitment 2023 Post Details

  • Post Name : Various Post
  • Total No. Of Post : 261
Post NameNo of Posts (Category Wise)
Air Worthiness OfficerSC-06, ST-03, OBC-24, EWS-11, UR-36
Air Safety OfficerSC-07, ST-03, OBC-12, EWS-04, UR-18
Livestock OfficerSC-01, ST-01, OBC-01, EWS-02, UR-01
Junior Scientific Officer (Ballistics)UR-02
Junior Scientific Officer (Biology)UR-01
Junior Scientific Officer (Chemistry)UR-01
Junior Scientific Officer (Physics)UR-01
Public Prosecutor(SC-02, ST-01, OBC-05, EWS02, UR-13
Junior Translation Officer(SC-14, ST-09, OBC-28, EWS-12, UR-23
Assistant Engineer Grade-I(OBC-01, UR-02
Assistant Survey OfficerSC-01, ST-01, OBC-01, EWS-01, UR-03
Principal Officer (Engineering) cum-Joint Director General(Technical)UR-01
Senior Lecturer (General Medicine)UR-03
Senior Lecturer (General Surgery)UR-02
Senior Lecturer (Tuberculosis & Respiratory Diseases)UR-01
Total No Of Post261
  • Notification Released Date : 24 June 2023
  • Start Date Of Application Submission : 24 June 2023
  • Last Date Of Application Submission : 13 July 2023
  • Application Mode : Online

Also Read:: Weekly Horoscope 26 To 02 July 2023: पढ़ें मेष से लेकर मीन का साप्ताहिक राशिफल

शैक्षणिक योग्यता – Educational Qualification For UPSC  Vacancy 2023

इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता से लेकर उम्र सीमा सब पद के मुताबिक अलग-अलग है।हर पद से जुडी जानकारी आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर देख लें।
मोटे तौर पर समझ लें की संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए और विषय के बारे में अनुभव रखना अनिवार्य है।

उम्र सीमा

आयोग द्वारा सभी पद के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पद के लिए 35 वर्ष और कुछ पद के लिए 30 वर्ष रखी गई है।

UPSC Various Post Recruitment 2023 Age Limit

Post NameMaximum Age Limit
Air Worthiness Officer35 Years
Air Safety Officer35 Years
Livestock Officer35 Years
Junior Scientific Officer (Ballistics)30 Years
Junior Scientific Officer (Biology)30 Years
Junior Scientific Officer (Chemistry)30 Years
Junior Scientific Officer (Physics)30 Years
Public Prosecutor35 Years
Junior Translation Officer30 Years
Assistant Engineer Grade-I30 Years
Assistant Survey Officer30 Years
Principal Officer (Engineering) cum-Joint Director General(Technical)50 Years
Senior Lecturer (General Medicine)50 Years
Senior Lecturer (General Surgery)50 Years
Senior Lecturer (Tuberculosis & Respiratory Diseases)50 Years

Required Documents For UPSC Vacancy 2023

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल Id (Email Id)
  • Mobile Number

Also Read: IRCTC Tatkal Tiket Rules: तत्काल का वेटिंग टिकट हुआ कैंसिल तो कटेंगे इतने पैसे, जानें डिटेल

क्या है आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य जाति के पुरुष उम्मीदवार को 25 रूपये देने होंगे वहीं एससी/एसटी/पीडब्लूडी और सभी जाति के महिला को कोई शुल्क नही देने होंगे।

How To Apply UPSC Recruitment 2023

यदि आप भी UPSC Recruitment 2023 के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कैसे करें की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरे विस्तार से बताई गई है | नीचे बताई गई एक एक स्टेप्स को फॉलो कर आप बहुत ही आसानी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

  • इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा | वैसे ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है |
  • इसके होम पेज पर आपको Recruitment के टैब में Advertisement पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने इस भर्ती का लिंक पर क्लिक कर इसके ऑफिसियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं |
  • इसके बाद Online Recruitment Application (ORA) पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको ऐसा पेज दिखाई देगा |
  • अब इसमें अपनी शैक्षणिक योग्यता की अनुसार पदों के आवेदन करें / Apply Now पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद खुले पेज में आपको New Registration पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरकर सबमिट करना है |
  • सबमिट करते हीं आपके दिए गये मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसकी मदद से इसके पोर्टल को Login करना है |
  • लॉग इन होते हीं आपके आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जानकारी को सही सही भरना है |
  • फिर मांगी गई सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना है |
  • इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को एक बार शुरू से अंत तक चेक कर लेना है |
  • फिर अपनी केटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है |
  • भविष्य की जरुरत के लिए भरे गये आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • इस प्रकार से आपके आवेदन UPSC Recruitment 2023 के लिए पूरा हो जायेगा |

Related Articles

Back to top button