CG Breaking: रायपुर में गिरी 10 मंजिला इमारत, 9 मजदूर घायल, एक की मौत
CG Breaking: छत्तीसगढ़ में रायपुर के वीआईपी रोड (VIP Road) पर निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ। ग्रैंड इंपिरिया होटल (Grand Imperia Hotel) के पास हुए इस हादसे में कई मजदूर मलबे में दब गए।
CG Breaking: उज्जवल प्रदेश, रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर के वीआईपी रोड (VIP Road) पर ग्रैंड इंपिरिया होटल (Grand Imperia Hotel) के पास निर्माणाधीन 10 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 10 मजदूर दब गए। जबकि हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल थे, जिनमें एक की मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान अभी जारी है और मलबे को तेजी से हटाया जा रहा है।
ऐसे हुआ हादसा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश ग्रुप 10 मंजिला बिल्डिंग की बन रही थी। आठवीं मंजिल की ढलाई का काम चल रहा था। ढलाई के दौरान कंक्रीट गिरने से हादसा हुआ है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया है। मलबे में दबे 10 मजदूरों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने एक मजदूर की मौत की पुष्टि की है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।