CG Crime: पत्नी को निर्वस्त्र कर की हत्या, शव को नकटी बांध में फेंका
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आयो हैं। यहां पर शराब के नशे में धुत पति ने चरित्र संदेह पर अपनी विवाहिता पत्नी की डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
CG Crime News: उज्जवल प्रदेश, कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आयो हैं। यहां पर शराब के नशे में धुत पति ने चरित्र संदेह पर अपनी विवाहिता पत्नी की डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पति ने पत्नी की मौत होने पर उसके शरीर को पत्थर बांध कर नकटी बांध में डाल दिया। पुलिस ने एसडीआरएफ (SDRF) की सहायता से शव को बाहर निकाला और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। मामला पाली थाना अंतर्गत ग्राम धौंराभाठा का है।
पत्नी की लाश निर्वस्त्र अवस्था में मिली
पुलिस ने राज्य आपदा प्रबंधन टीम (SDRF) को पानी में शव की तलाश जारी करने को कहा। बुधवार को नकटी बांध से एसडीआरएफ की टीम ने ईश्वरी की लाश निर्वस्त्र अवस्था में पत्थर से बंधे हुए बरामद की। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई कर रही है। उमाशंकर अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था और इसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच इसी बात पर विवाद हुआ, तब उमाशंकर ने डंडे से उसकी पिटाई कर दी।
टूट गया चरित्र शंका में परिवार
पति उमाशंकर 35 वर्ष ने लगभग 12 वर्ष पहले ईश्वरी (32 वर्ष) के साथ प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद उमाशंकर पत्नी के साथ अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर लांघी नदी किनारे घर बना कर रहने लगा। उमाशंकर और ईश्वरी का एक 11 वर्षीय पुत्र भी है। शादी के समय उमाशंकर भारी वाहन चला कर जीवन यापन करता था, पर पिछले कुछ दिनों से वह शराब पीने का आदी हो गया था। 30 नवंबर की शाम उसने पत्नी ईश्वरी की डंडे से पिटाई कर दी।
Also Read: IT Raid: इंदौर, धार, राजगढ़, मनावर और देपालपुर में पड़ी इनकम टैक्स की रेड
ईश्वरी की आवाज सुन कर आसपास के लोगों ने घटनाक्रम की जानकारी उमाशंकर की मां को दी। मां घर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया। घटना के दूसरे दिन एक दिसंबर को ईश्वरी गायब हो गई। बेटे ने पिता से मां के बारे में पूछताछ की, तो उमाशंकर ने कहीं चले जाने की बात कही।
पाली पुलिस ने ईश्वरी के लापता होने का जानकारी मिलने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। संदेह के आधार पर उमाशंकर को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान उमाशंकर पहल तो टालमटोल करता रहा, फिर दो दिसंबर को उसने पत्नी का मार कर नकटी बांध में फेंकना कबुल लिया।
https://www.ujjwalpradesh.com/national/da-arrears-the-18-months-arrears-that-were-stopped-during-the-corona-period-will-now-come-into-the-account-on-this-day/