Chhattisgarh News: रायपुर में रशियन युवती ने नशे में दौड़ाई कार, स्कूटी सवार को मारी टक्कर
Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर में नशे में गाड़ी चलाने और लोगों को घायल करने के मामले थम नहीं रहे हैं। बुधवार की रात शियन युवती ने नशे में कार दौड़ाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे में गाड़ी चलाने और लोगों को मौत के घाट उतारने तथा गंभीर रूप से घायल करने के मामले थम नहीं रहे हैं। बुधवार की रात भी ऐसा ही मामला सामने आया। जहां एक रशियन युवती ने नशे में कार दौड़ाकर स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। वह गंभीर घायल हो गए और अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसके तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तेलीबांधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। घायलों को तुरंत मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कार सवार रशियन युवती ने हंगामा किया।
कार सवार युवक-युवती थे नशे में
घटना के अनुसार, तेज रफ्तार कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो दोनों नशे में धुत थे। कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें मेकाहारा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
युवती और साथी को पुलिस ने लिया हिरासत में
हादसे के बाद, रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे और कार में सवार युवक को हिरासत में लिया। दोनों नशे में होने के कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। तेलीबांधा थाना पुलिस ने घटना के बारे में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी युवक और रशियन युवती के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।