CM चौहान ने मुख्यमंत्री Ladli Bahana Awas Yojana का किया शुभारंभ

Ladli Bahana Awas Yojana: छोटा ही सही सबका अपना पक्का मकान हो, प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आरंभ हुई योजना, मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्म दिवस की शुभकामनाएँ, मुख्यमंत्री चौहान ने आवास योजना में हितग्राहियों का कराया पंजीयन, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ आयोजन.

Ladli Bahana Awas Yojana: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया। विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूटे परिवारों को इस योजना के अंतर्गत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने भोपाल की ममता चौहान और दीपक बंसल के आवेदनों का पोर्टल पर पंजीयन कराकर योजना में पंजीयन प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 15 सितम्बर को आरंभ की गई गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना के अन्तर्गत श्रीमती शर्मिला बाई और संगीता सोलंकी का पंजीयन भी कराया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, विधायक विष्णु खत्री, अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे स्वस्थ – प्रसन्न रहकर देश का नेतृत्व व दुनिया को रास्ता दिखाएं और उनका यश निरंतर बढ़ता रहे यही शुभकामनाएं हैं।

गरीब बहन बेटियों के दुख दर्द दूर करना सर्वोच्च प्राथमिकता

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज एक नई क्रांति का शुभारंभ हो रहा है। मेरा सपना है कि कोई भाई बहन टूटी फूटी झोंपड़ी में न रहे। छोटा ही सही सबका अपना पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बनाई गई है। जो परिवार आवास योजनाओं में छूट गए हैं, उन्हें इस योजना में आवास उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में दौरे के दौरान अक्सर बहनें मकान की मांग करती थीं। गरीब बहन बेटियों के दुख-दर्द दूर करना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह वास्तविकता है कि रोटी के बाद मकान हर परिवार की सबसे बड़ी जरूरत है। गरीब परिवारों को अपना मकान उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री भू-आवास योजना भी चलाई गई। गांव में जिनके पास रहने की जमीन नहीं है, उन्हें पट्टें उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में हर गरीब के पास रहने की जमीन का टुकड़ा होगा। कई स्थानों पर माफिया से छुड़ाई गई भूमि पर गरीबों को बसाया जा रहा है। शहरों में यदि जमीन की कमी हुई तो बहु मंजिला मकान बनाकर दिए जाएंगे।

Also Read: CG से गुजरने वाली 16 ट्रेनें 30 सितंबर तक रद्द, देखिये List

CM Ladli Bahana Awas Yojana बहनों के सुख-सम्मान के लिए उठाया गया कदम है

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना बहनों के सुख और सम्मान के लिए उठाया गया बड़ा कदम है। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में 4 लाख 75 हजार से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। विभिन्न आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों के लिये यह योजना है। सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना मुख्यमंत्री चौहान के गरीब परिवारों के दुख-दर्द दूर करने की प्रतिबद्धता का परिणाम है। इससे कच्चे घरों में रह रही गरीब बहन बेटियों को अपने पक्के आवास उपलब्ध होंगे। मंत्री सिसौदिया ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर आरंभ की जा रही इस योजना के लिए प्रदेश की सभी पंचायतों की ओर से मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना।

महत्वपूर्ण तिथियां – Ladli Behna Awas Yojana 2023?

कार्यक्रम तिथियां
आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा 17 सितम्बर, 2023
आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 अक्टूबर, 2023

CM Ladli Bahana Awas Yojana की पात्रता

ऐसे परिवार, जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर स्वतः रिजेक्ट हो चुके हैं। ऐसे परिवार, जो भारत सरकार के एमआईएस पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए हैं। ऐसे परिवार जो सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 एवं आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं हैं तथा उन्हें किसी भी सरकारी योजना में आवास नहीं मिला है। योजना में ऐसे परिवार भी शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा जो दो कमरों तक वाले कच्चे मकानों में निवासरत है। ऐसे परिवार जिनकी मासिक आय 12 हजार रु से कम है तथा परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है।

Also Read: आज Gwalior me Ghumne ki Jagah के बारे में जानेंगे …

2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और असिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। जिन परिवारों के पास मोटर युक्त चौपहिया वाहन है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होगे। परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में हो, तो उन्हें इस योजना की पात्रता नहीं होगी।

आवेदन की प्रक्रिया

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना से संबंधित आवेदन फॉर्म जनपद पंचायतों द्वारा ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराये जायेंगे। ग्राम पंचायत द्वारा 5 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन प्राप्त किये जाएंगे। पात्र आवेदक ग्राम पंचायत में फॉर्म भरकर जमा करेंगे और पंचायत सचिव / ग्राम रोजगार सहायक से पावती प्राप्त करेंगे।

आवश्यक दस्तावेज

समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता, मनरेगा जॉब कार्ड (यदि उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहनों के लिए) इन सभी दस्तावेजों को आवेदक को स्वयं सत्यापित करना होगा, किसी अन्य से सत्यापित कराने की आवश्यकता नहीं हैं।

प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के पश्चात राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

शिकायत निवारण एवं मॉनिटरिंग प्रक्रिया

आवेदकों को यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वो पंचायत में अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

इन्हें मिलेगा Ladli Behna Awas Yojana 2023 का लाभ

  • MIS पोर्टल पर दर्ज होने से छूट गए और चिन्हित 97 हजार परिवार को इसका लाभ मिलेगा।
  • इसके साथ ही वैसे आवेदक, जिनके आवेदन भारत सरकार के MIS पोर्टल पर रिजेक्ट हो गए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इसके अलावा सामाजिक, आर्थिक और जाति गति जनगणना 2011 और आवास प्लस की सूची में शामिल नहीं होने वाले हितग्राहियों को इसका लाभ मिलेगा।
  • साथ ही केंद्र और राज्य की किसी भी आवास योजना का लाभ जिन्हे प्राप्त नहीं हुआ है, ऐसे हितग्राहियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं अथवा दो से कम कमरे वाले कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं, ऐसे हितग्राहियों को भी शासन के आवास योजना का लाभ मिलेगा।

Ladli Behna Awas Yojana हेल्पलाइन नंबर

इस लेख के माध्यम से आपको लाडली बहना आवास योजना से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है।

लाडली बहना आवास योजना में आवेदन कैसे करें और लाडली बहना आवास योजना में पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप लाडली बहना आवास योजना हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है।

Ladli Bahana Awas Yojana Helpline Number :– 0755-2700800

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button