Coach Rahul Dravid का पैर बुरी तरह चोटिल, फिर भी नहीं छोड़ा टीम का साथ
Coach Rahul Dravid : भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंजर्ड हुए लेकिन उन्होंने इसके बावजूद बैसाखी से साथ प्रैक्टिस सेशन को अटेंड कर सभी का दिल जीत लिया है।

Coach Rahul Dravid : उज्जवल प्रदेश, मुंबई. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज राहुल द्रविड़ की महानता ने सभी का दिल जीत लिया है। राहुल द्रविड को एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोट लग गई थी। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंजर्ड हुए लेकिन उन्होंने इसके बावजूद बैसाखी से साथ प्रैक्टिस सेशन को अटेंड कर सभी का दिल जीत लिया है। टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया।
राहुल ने की युवाओं से की बातचीत
द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखेय। बैसाखियां हाथ में लेकर बैसाखी द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी । वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे।’
राहुल द्रविड़ के जज्बे को सलाम
राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को एक दिल तोड़ने वाली तस्वीर शेयर की थी, जिसमें द्रविड़ अपने बाएं पैर पर प्लास्टर पहने हुए दिखाई दे रहे थे। फ्रेंचाइजी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़, जिन्हें बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते समय चोट लग गई थी, अब ठीक हो रहे हैं और आज जयपुर में हमारे साथ जुड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। राहुल द्रविड़ के जज्बे को फैंस सलाम कर रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बैशाखी के सहारे चल रहे हैं, लेकिन अपने खिलाड़ियों को कोचिंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। राजस्थान रॉयल्स ने राहुल द्रविड़ के ट्रेनिंग के लिए आने का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो हाथ में बैसाखी लिए बैठे हैं और पूरे सत्र का बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं।
द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से पुराना रिश्ता
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरू से की थी, लेकिन 2011 से लेकर 2015 तक वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रहे। बैशाखी के सहारे टीम को प्रशिक्षण दे रहे द्रविड़ को देखकर फैंस हैरान हैं और वो दिग्गज क्रिकेटर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार, एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने पहले कभी चोटिल कोच को इस तरह मेहनत करते नहीं देखा।
कैसे लगी थी चोट?
द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिये खेलते समय चोट लगी थी। लेकिन इसके बावजूद आईपीएल 2025 से पहले वह टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में दिखे।
कब से शुरू होगा आईपीएल?
टीम इंडिया में हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ फ्री हो गए थे। द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की। जिसके चलते उनकी आईपीएल में डिमांड बढ़ गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम का हेड कोच नामित किया।