Datia News : बच्चो के हिंदी नहीं पढ़ पाने से नाराज हुए कलेक्टर, 3 शिक्षकों की निलंबित किया

Datia News : एक सरकारी स्कूल में जिला कलेक्टर संजय कुमार निरीक्षण करते हुए कई कक्षा का दौरा किया। जिसके बाद जब बच्चों से शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ी गई तो वह काफी नाराज हुए और वे स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर भड़क गए।

Datia News : उज्जवल प्रदेश, दतिया. दतिया में शिक्षकों की पोल खुली जब एक सरकारी स्कूल में जिला कलेक्टर संजय कुमार निरीक्षण करते हुए कई कक्षा का दौरा किया। जिसके बाद जब बच्चों से शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ी गई तो वह काफी नाराज हुए और वे स्कूल के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों पर भड़क गए। जिसके बाद कलेक्टर ने शिक्षकों को हटाने के तत्काल आदेश दिए हैं।

दरअसल दतिया कलेक्टर ने बुधवार को प्राइमरी और मिडिल स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर पहुंचे। उन्होंने स्कूलों में पहुंचकर कक्षा में बच्चों से बातचीत की। इस समय जब बच्चों द्वारा जब शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ी गई तो वह काफी नाराज हुए। और उन्होंने अपनी नाराजगी स्कूल के हेड मास्टर और शिक्षकों पर जताई।

वहीं शिक्षकों पर भड़कते हुए कलेक्टर ने कि स्कूलों में दो लाख से ऊपर वेतन मिलता है। हेड मास्टर को एक लाख रुपये वेतन मिलता है, लेकिन स्कूलों में बच्चे शुद्ध हिंदी नहीं पढ़ पा रहे हैं। कलेक्टर की नाराजगी पर स्कूल के हेड मास्टर ने उनसे माफी मांगी इस पर कलेक्टर ने कहा कि माफी हम से नहीं जो बच्चे पढ़ रहे हैं, उनके मां बाप से माफी मांगो।

बता दें कि बच्चों के हिंदी नहीं पढ़ पाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने कई स्कूलों में पहुंचकर संलग्न शिक्षकों को हटाने के तत्काल आदेश दिए। बताया जा रहा है कि दतिया जिला शिक्षा अधिकारी को भी 3 शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button