Delhi News: AAP ने विधायक ATISHI’s को बनाया विधानसभा में नेता विपक्ष
Delhi News: आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधायक आतिशी को दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम पर मुहर लगाई है।

Delhi News: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) ने कालकाजी विधायक (Kalkaji MLA) आतिशी (ATISHI) को दिल्ली विधानसभा (Assembly) के लिए नेता विपक्ष (Opposition Leader) के नाम पर मुहर लगाई है। विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पार्टी के 22 विधायक आज विधायक दल की मीटिंग में मौजूद थे, जिसमें आतिशी के नाम पर सबने अपनी रजामंदी दी है।
दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। तीन दिवसीय सत्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने कहा है कि पिछली आप सरकार के प्रदर्शन के खिलाफ लंबित कैग रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। इस बार के चुनाव में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए।
नेता विपक्ष बनने पर क्या बोलीं आतिशी?
कालकाजी विधायक आतिशी ने नेता विपक्ष बनाए जाने पर कहा कि मैं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे विधायक दल (एलओपी के रूप में) की जिम्मेदारी दी। जनता ने हमें विपक्ष का कर्तव्य दिया है और आप दिखाएगी कि वह कितना मजबूत विपक्ष है। आतिशी को नेता विपक्ष बनाए जाने पर गोपाल राय ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। चुनौतीपूर्ण समय में आतिशी ने मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।
महिलाओं को 2500 देने पर फिर बोलीं आतिशी
आतिशी ने दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये देने पर आतिशी ने कहा कि बीजेपी की नई कैबिनेट बैठक हो गई, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपये देने वाली योजना पास नहीं हुई। हम वादा करते हैं, रेखा गुप्ता की सरकार से महिला समृद्धि योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये दिलवाकर रहेंगे। आतिशी समेत तमाम नेता इस योजना पर लगातार दिल्ली की बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।