Ola Roadster बाइक की मार्च से डिलीवरी संभव
Ola Roadster : ओला इलेक्ट्रिक ने बीते साल 15 अगस्त को अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की रेंज पेश की थी और अब इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है।
Ola Roadster : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने बीते साल 15 अगस्त को अपने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की रेंज पेश की थी और अब इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कंपनी ने प्रमुख भाविश अग्रवाल (CEO Bhavish Agrawal) ने खुद ओला रोडस्टर बाइक (Ola Roadster) चलाकर बता दिया है कि वह आने वाले समय में मार्केट में छाने की तैयारी में हैं।
लंबे समय से प्रोडक्ट रेंज बढ़ाने की तैयारी में थी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) लंबे समय से अपनी प्रोडक्ट रेंज बढ़ाने की तैयारी में थी। हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल प्रोडक्शन-रेडी ओला रोडस्टर पर टेस्ट ड्राइव लेते देखे गए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि नई बाइक चलाकर उन्हें कितना उत्साहित महसूस हुआ। रोडस्टर बाइक्स ओला इलेक्ट्रिक के लिए एक बड़ा कदम है, क्योंकि वे दोपहिया ईवी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी रोडस्टर
हालांकि, देखना होगा कि ग्राहक इन नई बाइक्स को कैसे रिस्पांस देते हैं। ओला इलेक्ट्रिक की रोडस्टर मोटरसाइकल्स तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी, जो कि 3.5 केडब्ल्यूएच, 4.5 केडब्ल्यूएच और 6 केडब्ल्यूएच हैं। इन बाइक्स की सिंगल चार्ज रेंज 117 किमी, 151 किलोमीटर और 316 किलोमीटर तक है। इनकी स्पीड भी 105 किमी/घंटे से लेकर 154 किलोमीटर प्रति घंटे तक है।
स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे
ओला की नई रोडस्टर (Ola Roadster) बाइक युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं, जिनमें स्टाइलिश डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक पावर और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण है। इसके अलावा कम कीमत इसे और भी आकर्षक बनाती है।
रोडस्टर का उत्पादन चेन्नई प्लांट में प्रारंभ
कंपनी ने चेन्नई स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में अपनी रोडस्टर मोटरसाइकल्स उत्पादन शुरू कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने अगस्त 2024 में अपने मोटरसाइकल पोर्टफोलियो को शोकेस किया था और हाल ही में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ओला बाइक्स दिखी थीं।
बाइक की अनुमानित कीमतें
ओला इलेक्ट्रिक की मोटरसाइकल रेंज की कीमतों की बात करें तो बेस मॉडल ओला रोडस्टर एक्स की कीमत लगभग 74,999 रुपये से शुरू होकर 99,999 रुपये तक जाती है। वहीं, रोडस्टर मॉडल की कीमत 1.05 लाख रुपये से शुरू होकर 1.40 लाख रुपये तक जाती है। ओला बाइक्स के टॉप एंड मॉडल ओला रोडस्टर प्रो की कीमत 2 लाख रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।