Desh News: तमिलनाडु में MUSLIM युवक ने दो गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर की प्रेमिका महिला की हत्या
Desh News: तमिलनाडु के सेलम जिले में अनूठी लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम शख्स ने अपनी दो गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उस प्रेमिका महिला की हत्या कर दी जो उससे प्यार करती थी और उसके लिए इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए भी तैयार थी।

सेलम. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सेलम जिले में अनूठी लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम शख्स (Muslim Youth) ने अपनी दो गर्लफ्रेंड (Two Girlfriends) के साथ मिलकर (Along With) उस प्रेमिका महिला (Lover woman) की हत्या (Killed) कर दी जो उससे प्यार करती थी और उसके लिए इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए भी तैयार थी।
पुलिस ने महिला की लाश मिलने के बाद पड़ताल शुरू की, तो हत्याकांड की कड़ियां जुड़ती चली गईं। शख्स के साथ ही उसकी दो गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नई गर्लफ्रेंड मिली, तो पुरानी प्रेमिका से पीछा छुड़ाना चाहता था
तमिलनाडु पुलिस ने पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 1 मार्च को 35 साल की एक महिला की लाश खाई में मिली थी। पहले लगा कि महिला ने आत्महत्या की है। महिला की पहचान लोगानायागी के रूप में हुई, जो एक निजी कोचिंग सेंटर में काम करती थी और छात्रावास में रहती थी। महिला 1 मार्च से लापता थी। महिला के फोन की जांच करने पर पता चला कि उसने आखिरी बार अब्दुल अबीज नाम के 22 वर्षीय व्यक्ति से बात की थी।
आगे की जांच में पता चला कि लोगानायागी अब्दुल के साथ रिश्ते में थी और उससे मिलने येरकॉड गई थी। पुलिस को पता चला कि अब्दुल ने अपनी दो अन्य गर्लफ्रेंड, आईटी कर्मचारी थाविया सुल्ताना और नर्सिंग छात्रा मोनिशा के साथ मिलकर लोगानायागी की हत्या की साजिश रची थी। यह भी जानकारी मिली कि लोगानायागी, अब्दुल से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी और उसने इस्लाम धर्म अपनाने और अपना नाम बदलकर अल्बिया रखने का फैसला भी कर लिया था। वहीं, अब्दुल का मन लोगानायागी में नहीं लग रहा था और वो थाविया और मोनिशा के साथ संबंध रहना चाहता था। उसने लोगानायागी से पीछा छुड़ाने का फैसला किया और इसमें दोनों गर्लफ्रेंड ने साथ दिया।
जहर का इंजेक्शन दिया, ताकि आत्महत्या लगे
पुलिस के अनुसार, तीनों ने बातचीत के बहाने येरकॉड में लोगानायागी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कथित तौर पर उसे पेन किलर का बताकर जहर का इंजेक्शन दिया। जब लोगानायागी बेहोश हो गई, तो उन्होंने उसे खाई में फेंक दिया और अपराध को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। जांच के बाद येरकॉड पुलिस ने अब्दुल, थाविया और मोनिशा को गिरफ्तार कर लिया। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।