New Delhi News: एक ही गंतव्य का अलग-अलग किराया लेना OLA-Uber को भारी पड़ा, सरकार ने जारी किया नोटिस
OLA-Uber : ओला और उबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ओला और उबर के अलग-अलग किराया दिखाने के मामले पर उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है।
OLA-Uber : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. ओला और उबर (OLA-Uber) के अलग-अलग किराया दिखाने के मामले पर उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उन्हें नोटिस भेजा है। केंद्रीय कंज्यूमर अफेयर मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने बताया कि यह मुद्दा एंड्रॉइड और आईओएस पर भिन्न किराया दिखाने से जुड़ा है।
एप्पल को भी दिया नोटिस
आइफोन के आईओएस अपडेट के बाद एप्पल को भी नोटिस जारी किया गया है। ओला और उबर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एंड्रॉइड और आईओएस पर अलग-अलग किराया दिखाने का मुद्दा गरमा गया है। डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने अब दोनों कंपनियों को नोटिस भेजा है।
दोनों कंपनियों से जवाब मांगा
केंद्रीय कंज्यूमर अफेयर मिनिस्टर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नोटिस भेजकर दोनों कंपनियों से इस मामले पर जवाब मांगा है। जोशी ने इसको लेकर एक्स पर जानकारी भी दी है। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में केंद्रीय कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (सीसीपीए) ने नोटिस जारी किया है।
मंत्री ने कहा, यह, प्रथम दृष्टि में, अनुचित व्यापार प्रथाओं जैसा प्रतीत होता है, जहां कैब एग्रीगेटर्स पर आरोप है कि वे नीचे दिए गए लेख में उल्लिखित कारकों के आधार पर भेदभावपूर्ण मूल्य निर्धारण कर रहे हैं। यदि ऐसा है, तो यह उपभोक्ताओं के अधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है।
ऑनलाइन टिकटिंग ऐप्स और फूड डिलीवरी सेवाओं, की भी जांच के आदेश
मंत्री ने यह भी बताया कि अन्य उद्योगों, जैसे कि ऑनलाइन टिकटिंग ऐप्स और फूड डिलीवरी सेवाओं, की भी जांच के आदेश दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इसी तरह की समस्याएं वहां भी तो नहीं हैं। मिनिस्टर ने कहा, विभिन्न मोबाइल मॉडल आईफोन/एंड्रॉइड के आधार पर भिन्न मूल्य निर्धारण के पहले देखे गए मामले के संदर्भ में, कंज्यूमर मंत्रालय ने सीसीपीए (केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) के माध्यम से प्रमुख कैब एग्रीगेटर्स ओला और उबर को नोटिस जारी कर उनके जवाब मांगे हैं।
आईओएस 18+ सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन्स में आई प्रॉब्लम्स
ओला और उबर (OLA-Uber) को उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा जारी नोटिस का जवाब देने का निर्देश दिया गया है। एक अन्य पोस्ट में मंत्री ने बताया कि आईओएस 18+ सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन्स में परफॉर्मेंस से जुड़ी शिकायतें नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (एनसीएच) पर प्राप्त हुई थीं।
इन शिकायतों की जांच करने के बाद, विभाग ने सीसीपीए के माध्यम से एप्पल को नोटिस जारी कर इस मुद्दे पर जवाब मांगा है। पिछले महीने, मंत्री जोशी ने सीसीपीए को इस मामले की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया था और प्रभावित कंपनियों को चेतावनी दी थी कि यूजर्स के शोषण को ‘जीरो टॉलेरेंस’के तहत लिया जाएगा।