Holika Dahan में न डालें यह सब चीजें होता है अशुभ, आती है दरिद्रता
Holika Dahan: होलिका की अग्नि में पुराने जूते-चप्पल या टायर भूलकर भी न डालें । अगर आपने ऐसा किया है तो इसके परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं, जिससे घर में दरिद्रता के योग बनते हैं।

Holika Dahan : उज्जवल प्रदेश डेस्क. होलिका की अग्नि में पुराने जूते-चप्पल या टायर भूलकर भी न डालें । अगर आपने ऐसा किया है तो इसके परिणाम नकारात्मक हो सकते हैं, जिससे घर में दरिद्रता के योग बनते हैं। पंचांग के अनुसार, 2025 की 13 मार्च को होलिका दहन व 14 मार्च को रंग खेला जाएगा। ज्योतिष की मानें तो होली की अग्नि में कुछ चीजें डालने से जीवन में संकट और दरिद्रता आ सकती है।
Holika Dahan 2025 Rituals: होलिका दहन के दिन शुभ मुहूर्त में अग्नि प्रज्वलित कर बुरी शक्तियों को जलाने की परंपरा हमारे देश में है। वहीं होलिका की अग्नि में कुछ चीजें डालने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है? वास्तु की मानें तो कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें होलिका की अग्नि में डालने से घर में नकारात्मकता आ सकती हैं। साथ ही, इसका असर आपकी कुंडली और ग्रहों पर भी पड़ सकता है।
गंदे कपड़े और टायर न डालें
होलिका की अग्नि बहुत ही पवित्र होती है। इस तरह इसमें गंदे कपड़े, पुराने जूते-चप्पल या टायर जैसी चीजें डालना बेहद अशुभ बताया गया है। कहते है कि ऐसा करने से मंगल ग्रह का प्रकोप बढ़ सकता है, जिससे घर में कलह-क्लेश हो सकता है।
पानी वाला नारियल भूलकर न डालें
कुछ लोग जान बूझकर व अनजाने में होलिका दहन में सूखा नारियल डाल देते हैं, लेकिन अगर आपने पानी वाला नारियल चढ़ा दिया तो चंद्रमा की स्थिति खराब हो सकती है। इससे मानसिक तनाव और आर्थिक परेशान आ सकती हैं।
टूटे-फूटे लकड़ी के सामान न डालें
हम कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोग होलिका की आग में पुराना पलंग, अलमारी या टूटा हुआ फर्नीचर डाल देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना बेहद अशुभ है। इससे शनि, राहु और केतु का दुष्प्रभाव नाराज हो सकते हैं, जिससे जीवन में अड़चनें आ सकती हैं।
तीन गुजिया या अन्य पकवान न हो
होलिका पूजन के समय गुजिया, पुए व मिठाइयां चढ़ाने की जाती हैं, लेकिन इस बात का खास ध्यान रखें कि इनकी संख्या तीन न हो। क्योंकि तीन की संख्या को अशुभ माना जाता है और इससे परिवार में कलेश हो सकता है।
भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता है
मान्यता है कि होलिका की अग्नि में सूखी गेहूं की बालियां और सूखे फूल नहीं डालने चाहिए। इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है और भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता है
नोट: हम इन सभी बातों की पुष्टि नहीं करते। अमल करने से पहले संबंधित विषय विशेषज्ञ से संपर्क करें।