Election Date 2023: 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के नतीजे, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान में 23, मिजोरम में 7, तेलंगाना में 30, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग

Election Date 2023 Live Updates | Madhya Pradesh Assembly Election 2023: सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि चुनावी नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे.

Election Date 2023 in Hindi : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सोमवार को घोषित कार्यक्रम के अनुसार, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं. आयोग ने बताया कि मतगणना 3 दिसंबर को होगी. फिलहाल, हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है.

Election Commission of India के पांच राज्य एमपी, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में assembly elections होने वाले हैं. जबकि, छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में पूरे होंगे. सभी राज्यों में मौजूदा सरकारों का कार्यकाल दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच खत्म हो रहा है. एमपी में 230 सीटों पर चुनाव होंगे. जबकि, राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी है कि इन पांच राज्यों में 60.2 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 8.2 करोड़ और महिला वोटर 7.8 करोड़ हैं. सभी राज्यों को मिलाकर कुल विधानसभा सीटों की संख्या 679 है. उन्होंने बताया कि पांचों राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे. सीईसी का कहना है कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. बुजुर्ग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इसके लिए उन्हें एक फॉर्म भरना होगा.

Assembly elections 2023 date live updates

 

Assembly elections 2023 dates live updates
Schedule for GE to Legislative Assemblies Election 5 State 2023

Also Read: CM शिवराज सिंह बोले – व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचें, यह शत्रुता नहीं

Election वाले 5 राज्यों में सत्ता किसके पास

एमपी
–बहुजन समाज पार्टी 2
–भारतीय जनता पार्टी 127
–स्वतंत्र 4
–भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 96
–समाजवादी पार्टी 1

छत्तीसगढ
–बहुजन समाज पार्टी 2
–भारतीय जनता पार्टी 15
–भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 68
–जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)5

राजस्थान Rajasthan
–बहुजन समाज पार्टी 6
–भारतीय जनता पार्टी 73
–भारतीय ट्राइबल पार्टी 2
–भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 2
–स्वतंत्र 13
–भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 100
–राष्ट्रीय लोकदल 1
–राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 3

तेलंगाना
–ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक 1
–ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 7
–भारतीय जनता पार्टी 1
–स्वतंत्र 1
–भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 19
–तेलंगाना राष्ट्र समिति 88
–तेलुगु देशम 2

मिजोरम
–भारतीय जनता पार्टी 1
–स्वतंत्र 8
–भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 4
–मिज़ो नेशनल फ्रंट 27

Also Read: 5 राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें पांचों राज्यों का समीकरण

एमपी (कुल सीटें- 230) – Madhya Pradesh Assembly elections 2023

पार्टी 2013 2018
भाजपा 165 109
कांग्रेस 58 114
बसपा 4 2
सपा 0 1
अन्य 3 5

चुनाव आयोग के अनुसार, एमपी में 17 नवंबर को एक चरण में ही मतदान होगा. 2018 विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनाए गए थे. करीब डेढ़ साल के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में जाने का फैसला कर लिया था. उनके साथ कई समर्थक विधायकों ने भी पार्टी छोड़ी और कांग्रेस सरकार गिर गई. साल 2020 में एमपी की राजनीति में मुख्यमंत्री के तौर पर शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली भाजपा सरकार की वापसी हुई थी.

राजस्थान (कुल सीटें- 200) – Rajasthan Assembly elections 2023

पार्टी 2013 2018
भाजपा 163 73
कांग्रेस 21 100
बसपा 3 6
आरएलडी 0 1
अन्य 13 20

राजस्थान में एक चरण में ही 23 नवंबर को मतदान होने जा रहा है. यहां फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कप्तानी वाली कांग्रेस सरकार है. खास बात है कि राजस्थान में हर कार्यकाल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है. ऐसे में भाजपा को राज्य में जीत की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. एक ओर जहां कांग्रेस अब तक गहलोत के नाम के साथ ही आगे बढ़ती नजर आ रही है. वहीं, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव में उतरी है. 2018 में राजस्थान में कांग्रेस 99 सीटों पर जीत थी. भाजपा के खाते में 73 सीटें आई थीं.

छत्तीसगढ़ (कुल सीटें- 90) – Chhattisgarh Assembly elections 2023

पार्टी 2013 2018
भाजपा 49 15
कांग्रेस 39 68
बसपा 1 2
जेसीसी(जे) 0 5
अन्य 1 0

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटों पर शानदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. तब भूपेश बघेल  को सीएम की गद्दी मिली थी. जबकि, भाजपा 2013 में 34 सीटों से घटकर 15 सीटों पर आ गई थी. यहां कांग्रेस को 29 सीटों की बढ़त मिली थीं. फिलहाल, यहां भी भाजपा ने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

तेलंगाना (कुल सीटें- 119) Telangana Assembly elections 2023

पार्टी 2013 2018
टीआरएस 63 88
कांग्रेस 21 19
टीडी 0 2
भाजपा 5 1
एआईएमआईएम 7 7

चुनाव आयोग की तरफ से घोषित कार्यक्रम के अनुसार, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होने जा रही है. 119 सीटों वाले तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार 88 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। तब कांग्रेस ने 19 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. खास बात है कि तब मात्र 1 सीट जीतने वाली भाजपा इस बार बड़ी जीत की कोशिश में है. मुनुगोडे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा दूसरे स्थान पर रही थी. दक्षिण भारतीय राज्यों में एंट्री की कोशिशों में लगी भाजपा के लिए एकमात्र गढ़ कर्नाटक में हार के बाद तेलंगाना में जीत अहम हो गई है.

मिजोरम (कुल सीटें- 40) Mizoram Assembly elections 2023

पार्टी 2013 2018
एमएनएफ 5 26
कांग्रेस 34 5
भाजपा 0 1
अन्य 1 8

चुनाव आयोग ने बताया है कि मिजोरम में 7 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट ने 40 में से 26 सीटें हासिल की थी. यहां कांग्रेस के खाते में 5 और भाजपा को महज 1 सीट मिली थी. अन्य 8 सीटों पर विजयी रहे.

कुल विधानसभा क्षेत्र – Total Assembly Constituencies

Total Assembly Constituencies

CG Election Date News : छत्तीसगढ़ चुनाव की तारीखें घोषित, जानें डेट और कब आएगा रिजल्ट

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button