म्यूजिक साथ गेमिंग लुत्फ मिलता है Nu Republic cyberstud में
Nu Republic cyberstud: एनयू रिपब्लिक साइबरस्टड ईयरबड्स डिजाइन के मामले में सबसे अलग है। ईयरबड्स मार्केट पिछले कुछ सालों में काफी बोरिंग हो गई है।
Nu Republic cyberstud: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. एनयू रिपब्लिक साइबरस्टड ईयरबड्स डिजाइन (Nu Republic cyberstud ) के मामले में सबसे अलग है। ईयरबड्स मार्केट पिछले कुछ सालों में काफी बोरिंग हो गई है। हालांकि इस बोरियत भरे बाजार को तोड़ने का जिम्मा एनयू रिपब्लिक ने उठाया है, जिसने एक खास गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च किया है, जो आपको म्यूजिक सुनने के साथ गेमिंग का मजा देता है। पहली नजर में ईयरबड्स कोई गेमिंग डिवाइस जैसा नजर आते हैं।
स्पिनर जैसी है डिजाइन
इसकी डिजाइन स्पिनर जैसी है, जो गेमिंग के लिए किया जाता है। यह इसे ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। सेंट्रल में एक गेमिंग डिस्पले मिल जाता है, जिसमें कुछ ब्लू लाइट्स नजर आती हैं। इसके विंग्स को ओपन करने पर आवाज आती है। यह एक मल्टी यूज डिवाइस है। इससे ईयरबड्स को काम में लगाकर स्पिनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
300 MAH की बैटरी दी गई है इस ईयरबड्स में
ईयरबड्स में 300 एमएएच की बैटरी दी गई है। सिंगल चार्ज में ईयरबड्स को केस के साथ 60 से 62 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ईयरबड्स में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। अगर इसके डिजाइन की बात करें, तो ईयरबड्स सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाइन में आता है, जो दिखने में काफी खूबसूरत नजार आता है।
IP S5 रेटिंग
पहली बात है कि ईयरबड्स को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो आराम से कान में फिट हो जाता है। साथ रनिंग या जिमिंग के दौरान ईयरबड्स कान से नहीं निकलता है। यह इसे काफी अच्छा बना देता है। वही रनिंग और जिमिंग के दौरान पसीने और धूल की समस्या आम हो जाती है, जिससे बचने के लिए ईयरबड्स में आईपी एक्स5 रेटिंग दी गई है।
शानदार लाउंड वॉइस क्लैरिटी
इस ईयरबड्स में आपको शानदार लाउंड वॉइस क्लैरिटी मिलती है। साथ ही हाई बेस दिया गया है। ऐसे में म्यूजिक सुनने का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। इसमें साउंड ट्रैक और कॉल को कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है। मतलब जब आप 2500 रुपए वाले ईयरबड्स खोजने जाएंगे, तो मुझे नहीं लगता है इस डिजाइन के साथ कोई इतनी शानदार वॉइस क्वॉलिटी का ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा।
एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन दिया गया
खासतौर पर ईयरबड्स की साउंड क्वॉलिटी में मुझे इंप्रेस किया है, क्योंकि इस बजट में इतनी शानदार वॉइस क्वॉलिटी की मुझे उम्मीद नहीं थी। इसमें 40 एमएस लो लेटेंसी मिलती है, जिससे गेमिंग के दौरान शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। साथ ही एनवायरनमेंटल नॉयस कैंसिलेशन (ईएनसी) दिया गया है। ऐसे में आसपास के शोर को कम कर देता है, जिससे क्लियर वॉइस मिलती है।