Adipurush Trailer Review: आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, यहाँ देखे Video

Adipurush Trailer Review Today: इस देश में हर शख्स रामायण की कहानी सुनते हुए ही बड़ा हुआ है, ऐसे में मेकर्स के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी अपनी रिसर्च के साथ कुछ नया जोड़ने की। पढ़िए ट्रेलर रिव्यू।

Adipurush Trailer Review in Hindi: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. बहुप्रीतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद एक बात जो दावे से कही जा सकती है वो ये कि इस फिल्म की रिलीज होने के बाद थिएटर्स में ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगने तय हैं।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का दिल जीत लेने वाला शालीन अंदाज हो या फिर हनुमान जी की धमाकेदार एंट्री, फिल्म के ट्रेलर में लगभग सब कुछ ही परफेक्ट है। लेकिन फिर भी अगर कुछ कम ज्यादा कहना हो तो एक जगह पर ओम राउत चूक गए हैं। तो चलिए समझते हैं कि फिल्म के हाई और लो पॉइंट्स के बारे में और कहां ओम राउत दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह कामयाब रहे हैं।

Adipurush में सब कुछ परफेक्ट, बस यहां रह गई कमी

रोंगटे खड़े कर देने वाले म्यूजिक के साथ फिल्म का ट्रेलर आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर लेकर जाता है। कभी आप बहुत इमोशनल फील करते हैं तो कभी वीर रस से भर जाते हैं। फिल्म का म्यूजिक निसंदेह इसकी USP है, लेकिन साथ ही साथ प्रभास, कृति सैनन और देवदत्त नागे का काम भी ट्रेलर में साफ दिखाई पड़ता है। हां, इतना कहना होगा कि सुधार करने के बावजूद VFX उतना प्रभावित नहीं कर पाता है। जब VFX ही फिल्म का अहम हिस्सा हो तो दर्शक ऐसे VFX की उम्मीद करते हैं जो बहुत रियलिस्टिक फीलिंग दे। हालांकि कहना होगा कि टीजर वीडियो के मुकाबले यह फिर भी बहुत बेहतर है।

Also Read: Expensive Mango: किसान ने उगाया एक ऐसा आम जिसकी कीमत 18800 रुपये

ये थी ओम राउत के लिए सबसे बड़ी चुनौती

‘रामायण’ वो महागाथा है जिसे इस देश का हर बच्चा सुनते हुए बड़ा हुआ है। ऐसे में निर्देशक ओम राउत के ऊपर सबसे बड़ी जिम्मेदारी कुछ नया एड करने की थी। क्योंकि रामायण की कहानी तो हम सभी को पता है, ऐसे में अपनी रिसर्च और नई जानकारी के साथ क्रिटिक्स को इंप्रेस करना आसान काम नहीं था। ट्रेलर में एक बात साफ हो जाती है कि मेकर्स ने रामायण के हर दृश्य को बहुत सिनेमैटिक फील देने की कोशिश की है। हर दृश्य को लार्जर दैन लाइफ दिखाने में पूरा जोर लगाया है।

एक नए नजरिए से रामायण की वही कहानी

सैफ अली खान, कृति सैनन, प्रभास, देवदत्त नागे और सनी सिंह जैसे सितारों से सही इस फिल्म का दर्शक पिछले 2 साल से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का अनाउंसमेंट होने के साथ ही लोगों के सवाल आने लगे थे कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। पहले माना जा रहा था कि फिल्म सिर्फ हनुमान जी पर बेस्ड होगी, लेकिन फिर पता चला कि फिल्म की कहानी असल में रामायण की कहानी को ही एक नए अंदाज में दर्शकों को दिखाएगी। जाहिर तौर पर ओम राउत ने इस फिल्म के लिए काफी रिसर्च की है और उन्होंने पहली बार रामायण की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की जिम्मेदारी की गंभीरता को समझा है, लेकिन फिल्म को पब्लिक कितना प्यार देती है ये तो 16 जून को ही पता चलेगा।

Ladli Bahna Yojana: DBT और आधार अपडेट नहीं है तो नो टेंशन, करें यह काम

Related Articles

Back to top button