भोजपुरी फिल्म Daag Ego Lanchan कल होगी Release
Daag Ego Lanchan film : फिल्म का प्रदर्शन देशभर के 50 से अधिक सिनेमा घरों में होगा। यह फिल्म मुंबई के मल्टीप्लेक्स कार्निवल मूवी स्टार गोरे गाँव में भी लग रही है। हमने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
Daag Ego Lanchan Release in India: उज्जवल प्रदेश, मुंबई. भोजपुरी फिल्म ”Daag Ego Lanchan” 24 फरवरी को रिलीज होगी। ये जानकारी फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल ने दी। उन्होंने कहा कि फिल्म ”दाग एगो लांछन” 24 फरवरी को ऑल ओवर इंडिया रिलीज होगी। फिल्म का प्रदर्शन देशभर के 50 से अधिक सिनेमा घरों में होगा। यह फिल्म मुंबई के मल्टीप्लेक्स कार्निवल मूवी स्टार गोरे गाँव में भी लग रही है। हमने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। फिल्म में आम्रपाली दुबे, रितेश पांडेय, विक्रांत सिंह राजपूत और रक्षा गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।
निशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है। फिल्म की शूटिंग हमने पूरी भव्यता के साथ की हैं, जिसे दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर में भी देखा। ट्रेलर को दर्शकों का शानदार रेस्पॉन्स भी मिल रहा है।
फिल्म ”दाग एगो लांछन”, समाज के ज्वलंत मुद्दे और उसके प्रभाव पर बनी एक खास फिल्म है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट और मेकिंग दर्शकों को ट्रेलर में पसंद आया है, लेकिन फिल्म कैसी है। यह 24 फरवरी को पता चल जाएगा। चाइल्ड फर्टिलिटी और रिश्तों की उलझन को लेकर बनी इस फिल्म की कहानी आम भोजपुरी फिल्मों की कहानी से अलग और नई है। यह दर्शकों को एक स्वस्थ मनोरंजन के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म की काबिलियत को भी साबित करने वाली है।
फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने कहा कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है और अब सबकुछ दर्शकों पर निर्भर करता है कि फिल्म उन्हें कितना पसंद आती है। हम जल्द ही फिल्म के प्रोमोशन का भी काम शुरू कर देंगे। हम अपने दर्शकों से आग्रह करना चाहेंगे कि वे फिल्म को पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों जा कर देखें और अपनी प्रतिक्रिया दें।