Bollywood News : फिल्म अभिनेत्री रबीना टंडन पहुंची भोजपुर शिव मंदिर

Latest Bollywood News : रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ भोजपुर शिव मंदिर पहुंची। बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ भोजपुर पहुँचकर बेटी राशा की फ़िल्म की सफलता के लिए की भोलेनाथ से की प्रार्थना की।

Latest Bollywood News : रायसेन. फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन शुक्रवार शाम को अपनी बेटी के साथ विश्व धरोहर स्थल भोजपुर शिव मंदिर पहुंची पहुंची। जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ भोजपुर पहुँचकर बेटी राशा की फ़िल्म की सफलता के लिए की भोलेनाथ से की प्रार्थना की।

अभिनेत्री रबीना टंडन ने विश्व धरोहर स्थल भोजपुर शिव मंदिर में भक्ति में लीन नज़र आई। भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग के किए दर्शन और माथा टेका। कई लोगों ने रवीना टंडन के साथ ली सेल्फ़ी भी। रवीना टंडन अपनी बेटी की आने वाली फ़िल्म आज़ाद की सूटिंग के लिये यहां आयीं हुई है। इसस फ़िल्म में अजय देवगन का भांजा भी है मुख्य हीरो को भूमिका में। बता दें कि यहां क़रीब 20 दिनों तक भोपाल और आसपास के क्षेत्र में फ़िल्म आज़ाद कि सूटिंग चलेगी। फिल्म अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे प्रशंसक।

Related Articles

Back to top button