Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस की हुई हालत खराब, अक्षय भी नहीं बचा पाए साख
बॉक्स ऑफिस Collection की हालत खराब है। कोई भी फिल्म वीकडेज पर पांच करोड़ रुपये तक की कमाई नहीं कर पा रही है।
Box Office Collection Report in Hindi : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. कटरीना कैफ की ‘फोन भूत’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ की कमाई तो फिर भी ठीक-ठाक है। लेकिन अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ और जान्हवी कपूर की ‘मिली’ की हालत तो ऐसी हो गई है कि दोनों फिल्में एक करोड़ रुपये तक का आंकड़ा पार नहीं कर पा रही हैं। हालांकि, आज एक और नई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। देखते हैं बोमन ईरानी, अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर की फिल्म क्या कमाल दिखाती है।
राम सेतु – Ram Setu Box Office Collection
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ Movie बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। यूं तो फिल्म को पहले दिन ठीक-ठाक ओपनिंग मिली थी। लेकिन, नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म का कलेक्शन लगातार गिरते जा रहा है। आलम यह कि गुरुवार को फिल्म 55 लाख रुपये तक सिमट कर रह गई। यही कारण है कि 200 करोड़ में बनी यह फिल्म अब तक मात्र 73.77 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘राम सेतु’ 92.78 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है।
फोन भूत – Phone Bhoot Box Office Collection
कटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर अभिनीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। फिल्म के सातवें दिन 1.05 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ही ‘फोन भूत’ का कुल कारोबार 12.88 करोड़ रुपये जा पहुंचा है। यदि फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘फोन भूत’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 14.64 करोड़ रुपये की कमाई की है।
कांतारा – Box Office Collection
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ Movie ने बॉक्स ऑफिस पर छह हफ्तों का समय पूरा कर लिया है। लेकिन अब भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। गुरुवार को फिल्म ने तकरीबन 2.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 279 करोड़ रुपये के पार जा पहुंची है। यदि फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘कांतारा’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 350 रुपये का आंकड़ा छू लिया है।
मिली – Mili Box Office Collection
जान्हवी कपूर की फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में फेल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सातवें दिन फिल्म ने सिर्फ 25 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया है। यदि फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘मिली’ ने मात्र 2.91 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ऊंचाई – Uunchai Box Office Collection
अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर की आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के बजट की बात करें तो ‘ऊंचाई’ Film में मेकर्स ने तकरीबन 40 करोड़ का बजट लगाया है। अगर पहले दिन यह फिल्म तकरीबन चार से पांच करोड़ का बिजनेस करती है तो आगे के लिए बॉक्स ऑफिस की राह थोड़ी आसान रहेगी।