The Railway Man में दिखीं भोपाल हादसे के अनसंग हीरोज की कहानी
The Railway Man: देश के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में से एक माना जाता है भोपाल हादसा। इस हादसे में कई सारे बेकसूर लोगों की जानें गईं। आज भी भोपाल गैस ट्रेजेडी का जब जिक्र होता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
The Railway Man: देश के सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में से एक माना जाता है भोपाल हादसा। इस हादसे में कई सारे बेकसूर लोगों की जानें गईं। आज भी भोपाल गैस ट्रेजेडी का जब जिक्र होता है तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। क्या ये हादसा रोका जा सकता था? किस लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ? इस हादसे का असल जिम्मेदार कौन था? इस वेब सीरीज में इन सभी सवालों के जवाब आपको मिलेंगे
सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज
साल 1984 में भोपाल गेस ट्रैजेडी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस दौरान 15 000 लोगों की जान गई थी और कई लोग इससे प्रभावित हुए थे. इससे उभरने में भोपाल को काफी वक्त लगा. भोपाल में अमेरिकन कंपनी यूनियन कार्बाइड ने प्लान्ट लगाया. उस दौरान मैनेजमेंट और कर्मचारियों की चूक की वजह से ये बड़ा हादसा हुआ जिसपर ये वेब सीरीज है. वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ऐसे माहौल में कुछ रियल हीरोज निकलकर आए जिन्होंने कई सारे लोगों की जान बचाई. इस केस में इन लोगों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ये वेब सीरीज बनाई गई है जिसे फैंस की सराहना मिल रही है.
के के मेनन ने फिल्म में स्टेशन मास्टर का रोल प्ले किया है. इरफान खान के बेटे बाबिल खान रेलवे हेल्पर के रोल में हैं. आर माधवन इसमें रेल अधिकारी के रोल में हैं. देव्यांदु शर्मा का रोल भी सीरीज में अहम है. इसके अलावा एक्टर सनी हिंदूजा इस सीरीज में जिस रोल में हैं उसे प्रत्रकार राजकुमार केसवानी से इंस्पायर बताया जा रहा है. उनका रोल सीरीज में बहुत मायने रखता है. उनके प्रयासों को इस सीरीज में बहुत गहनता से दिखाया गया है और रोल में हिंदूजा छा गए हैं. ये सीरीज पूरी तरह से 4 अनसंग हीरोज की कहानी है जिनके प्रयासों से कई सारे लोगों का भला हुआ और मानवता इस काल में जरा-जरा सी बचती नजर आई.
कैसी है एक्टिंग?
सीरीज में एक बार फिर से के के मेनन ने ये बता दिया है कि क्यों उन्हें इंडस्ट्री के सबसे मंझे हुए कलाकारों में से एक माना जाता है. वे फिल्मों में भी अच्छे रोल्स करते आए हैं. ब्लैक फ्राइडे, शौर्य और बंबई मेरी जान जैसी फिल्मों को कौन भूल सकता है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उनकी एक्टिंग जरा और निखर कर आ रही है. स्पेशल ओप्स में उन्होंने सभी को प्रभावित किया था इसमें भी वे अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सीरीज में आर माधवन, देव्येंदु शर्मा, देव्येंदु भट्टाचार्या, जूही चावला, रघुबीर यादव और बाबिल खान का काम भी अच्छा है.
Also Read – GDP Live
- Bhopal Breaking News: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, पुलिस ने छापा मारकर पकड़ा
- IND vs AUS Final Live Streaming: पाक की सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए रखा व्रत, भारत 114/3, यहाँ देखे लाइव मैच
- ‘Spider-Man’ पहुंचा टाइम्स स्क्वॉयर पर नाचते-झूमते भक्तों के बीच, Video Viral ने मचाई धूम
छा गए इरफान खान के बेटे बाबिल
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान आज हमें छोड़कर जा चुके हैं लेकिन उनके द्बारा प्ले किए गए रोल्स लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं. उनकी एक्टिंग सीरीज में बेहद खास है और इस सीरीज की वे जान हैं. वे द रेलवे मैन का सबसे अहम किरदार हैं और उन्होंने इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया है. सीरीज में उनकी एक्टिंग में पिता इरफान खान की भी हल्की-हल्की झलक नजर आई है. उनका चेहरा भी पिता की तरह काफी एक्सप्रेसिव है और उन्होंने अपनी रियल एक्टिंग से समा बांध दिया है. इस सीरीज के बाद निश्चित ही लोगों की उम्मीदें बढ़ जाएंगी.
देखें कि नहीं ?
इस सीरीज को ना देखने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. ये सीरीज हर उस नागरिक को देखनी चाहिए जो देश के साथ जुड़ाव महसूस करता है. जो इस केस के बारे में जानते हैं लेकिन ज्यादा अच्छी तरह से नहीं जानते और जानने को इच्छुक हैं वो इसे जरूर देख सकते हैं. कैसे उस दौर के पॉलिटिकल स्ट्रक्चर और लोगों का रहन-सहन था उसकी झल्कियां भी देखने को मिल रही हैं. लेकिन इन सबसे ऊपर ये सीरीज उन 4-5 अनसंग हीरोज के लिए ट्रिब्यूट है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता के धर्म को निभाया और निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद की. उस भाव से जुड़िए. उस भाव से जुड़ना आपको एक बेहतर और जिम्मेदार नागरिक बनाएगा.