ये है Upcoming Hindi Bollywood Movies जो जल्द ही OTT पर होंगी रिलीज
Upcoming Hindi Movies on OTT: साल 2023 के पहले माह नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जी5 और अन्य जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर कई बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
Upcoming Hindi Movies on OTT की लिस्ट में दृश्यम 2, विक्रम वेधा, और ए एक्शन हीरो जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा ओटीटी की ओरिजनल फिल्में जैसे मिशन मजनू और रकुल प्रीत सिंह की सामाजिक कॉमेडी फिल्म छत्रीवाली तक जनवरी 2023 में सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आएंगी। आइए जानते हैं Upcoming Bollywood movies जो सीधा तौर पर OTT पर आएंगी।
Upcoming Bollywood movies on OTT (Jan 2023) List
Vikram Vedha
Vikram Vedha OTT Release डेट ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि जनवरी 2023 में इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की यह फिल्म ‘विक्रम वेधा’ Voot के साथ Jio Cinema पर स्ट्रीम के लिए पेश की जाएगी। अगर आप भी सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को देखने से चूक गए हैं तो निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है।
Drishyam 2
‘दृश्यम 2’ बड़े पर्दे पर झंडे गाड़ने के बाद आखिरकार ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। लेकिन, अभी इस फिल्म को देखने के लिए प्राइम सब्सक्रिप्शन काफी नहीं है क्योंकि फिल्म रेंट पर लेकर ही प्राइम पर देखी जा सकती है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि इस माह के अंत तक फिल्म को प्राइम मेंबरर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि साल 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ के रीमेक के रूप में रिलीज हुई इस फिल्म को फैंस काफी पसंद आई।
Mission Majnu
मिशन मजनू एक ओरिजनल ओटीटी फिल्म है जो कि Netflix पर 20 जनवरी को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में Sidharth Malhotra अहम किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म के टीजर से साफ है कि अभिनेता को एक अंडरकवर भारतीय जासूस की भूमिका निभाने वाले हैं जो पाकिस्तान में है। Sidharth के अलावा फिल्म में साउथ की फेमस स्टार Rashmika Mandanna और Kumud Mishra दिखाई देंगे।
Chhatriwali
20 जनवरी को ZEE5 पर समाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म Chhatriwali आ रही है। इस फिल्म में Rakul Preet Singh मेन रोल प्ले कर रही हैं। वह एक condom factory में क्विलिटी कंट्रोल हेड का किरदार निभा रही हैं। इस सोशल कॉमेडी फिल्म में Sumeet Vyas, Satish Kaushik और Rajesh Tailang भी हैं।
Bhediya
अरुणाचल प्रदेश के जीरो में इस फिल्म को शूट किया गया है। माना जा रहा है कि इस सस्पेंस वाली फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल घोषणा होने का इंतजार है। फिल्म में Varun Dhawan, Abhishek Banerjee, Kriti Sanon, Abhinay Raj Singh, Deepak Dobriyal और Bhavesh Lohar जैसे कलाकार हैं।
Salaam Venky
जी5 पर बॉलीवुड की दिगग्ज एक्ट्रेस काजोल की फिल्म भी आने वाली है। बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद काजोल की ‘सलाम वेंकी को जनवरी के लास्ट में दर्शकों के लिए ओटीटी (OTT) पर रिलीज किया जाने वाला है।