Urfi Javed ने अब टी-बैग से बनाई Dress, बनी चलती फिरती चाय की दुकान

Urfi Javed Latest Dress | Urfi Javed New Video Viral एक बार फिर अपनी नई ड्रेस को लेकर चर्चा में है। इस बार एक्ट्रेस ने टी-बैग से बनी ड्रेस पहनकर सबको हैरान कर दिया है। उर्फी का ये अवतार देख सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए है।

Urfi Javed Dress | Urfi Javed Latest Dress: नई दिल्ली. एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) रोजाना अपने अतरंगी फैशन को लेकर चर्चा में रहती है। इसी फैशन के चलते आज उर्फी जावेद के साथ कई बड़े-बड़े फैशन डिजाइनर्स ने काम किया है। इस बीच अदाकारा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह टी-बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। उर्फी का ये अवतार देख सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ गए है।

उर्फी की नई ड्रेस – Urfi Javed Dress | Urfi Javed Latest Dress

हमेशा की तरह इस बार भी उर्फी जावेद नया फैशन लेकर आई है। एक बार फिर अपनी ड्रेस को बनाने में नया प्रयोग किया है। दरअसल, उर्फी जावेद ने इस बार अपनी ड्रेस टी-बैग से बनाई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ग्रीन टी बनाकर पी रही है। इस दौरान उन्होंने अचानक से आइडिया आता है और वह टी-बैग से अपनी ड्रेस बना लेती हैं। उर्फी जावेद टी-बैग से बना ड्रेस पहनकर काफी खुश नजर आती हैं। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, ‘हेलो दोस्तों, चाय पीलो।’

Urfi Javed Dress Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

एक बार लोगों ने किया ट्रोल

इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अब उर्फी ट्रोल न हो ऐसा हो नहीं सकता है। एक यूजर ने लिखा है, चलती फिरती चाय की दुकान। दूसरे यूजर ने लिखा, दीदी क्या करके मानोगी। तीसरे यूजर ने लिखा, सुधर गई दीदी… आप कितनी सुंदर लग रही हो आज पूरे कपड़े में… मैं तो कहती हूं साड़ी पहना करो भगवान आपको सद्बुद्धि देगा। एक यूजर ने लिखा है, ‘उर्फी बहुत क्रिएटिव है।’
इन डिजाइनर्स के साथ किया काम

बीत दिनों एक्ट्रेस डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के साथ करती नजर आई थी। तो वहीं हाल ही में उन्होंने डिजाइनर अमित अग्रवाल के साथ नजर आई थी। उर्फी जावेद के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था। उर्फी जावेद टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्ट्सविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं।

Related Articles

Back to top button