IPL 2024 Schedule: CSK और RCB के बीच चेन्नई में होगा पहला मैच, देखें पूरी डिटेल

IPL Schedule 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई में होगा।

IPL Schedule 2024: नई दिल्ली. आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bangalore) के बीच चेन्नई में होगा। लोकसभा चुनाव को देखते हुए 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है।

IPL 2024 के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल का एलान

22 मार्च 2024 से आईपीएल 2024 (IPL 2024 Schedule) की शुरुआत होगी, जिसमें पहला मुकाबला सीएसके बनाम आरसीबी के बीच होगा। आईपीएल 2024 के पहले 17 दिन के शेड्यूल में 4 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मोहाली में 23 मार्च को दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा, जबकि दूसरा डबल हेडर मुकाबला केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 23 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कब ?

IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला CSK और RCB के बीच 22 मार्च को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। यह टी20 विश्व कप के शुरू होने से सिर्फ पांच दिन पहले खेला जाएगा, जो 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

ALSO READ: WPL 2024: यूपी वॉरियर्स (UPW) के कब, कहां और किससे होंगे मैच, जानें शेड्यूल और प्लेयर लिस्ट 

67 दिनों तक चलेगा टूर्नामेंट

74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। लोकसभा के कारण आईपीएल के शेड्यूल को हफ्ते तक बढ़ाया गया है। 2009 में पूरा टूर्नामेंट और 2014 में पहले 20 मैच लोकसभा चुनाव के कारण बाहर हुए थे। इस बार बीसीसीआई सारा टूर्नामेंट देश में ही कराना चाहती है। इसी वजह से वे सुरक्षा और अन्य चीजों को देखते हुए चुनाव की तिथि का इंतजार कर रही है।

दिल्ली कैपिटल्स ऐसी टीम होगी जो अपने मुकाबले दिल्ली में नहीं खेल पाएगी। उनके मैच विशाखापत्तनम के एसीए वीडीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। बता दें महिला प्रीमियर लीग के आखिरी दौर के मैच सहित फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। जिसकी वजह से यहां पर कोई मुकाबला नहीं रखा है।

ALSO READ

एमएस धोनी की वापसी

आईपीएल 2024 के आगाज में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आरसीबी से चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा। इस मैच का फैंस को इंतजार है क्योंकि धोनी एक साल बाद फिर से मैदान में खेलते नजर आएंगे। बता दें महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल ही घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा था। तब से उन्होंने कोई पेशेवर क्रिकेट नहीं खेला है।

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी दिखेगी। दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद इस साल MI की कप्तानी करते दिखेंगे। ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी करते दिखेंगे।

IPL 2024 Schedule

MatchFixtureDateVenueTime
1CSK vs RCB22-MarChennai7:30 PM IST
2PBKS vs DC23-MarMohali3:30 PM IST
3KKR vs SRH23-MarKolkata7:30 PM IST
4RR vs LSG24-MarJaipur3:30 PM IST
5GT vs MI24-MarAhmedabad7:30 PM IST
6RCB vs PBKS25-MarBengaluru7:30 PM IST
7CSK vs GT26-MarChennai7:30 PM IST
8SRH vs MI27-MarHyderabad7:30 PM IST
9RR vs DC28-MarJaipur7:30 PM IST
10RCB vs KKR29-MarBengaluru7:30 PM IST
11LSG vs PBKS30-MarLucknow7:30 PM IST
12GT vs SRH31-MarAhmedabad3:30 PM IST
13DC vs CSK31-MarVisakhapatnam7:30 PM IST
14MI vs RR1-AprMumbai7:30 PM IST
15RCB vs LSG2-AprBengaluru7:30 PM IST
16DC vs KKR3-AprVisakhapatnam7:30 PM IST
17GT vs PBKS4-AprAhmedabad7:30 PM IST
18SRH vs CSK5-AprHyderabad7:30 PM IST
19RR vs RCB6-AprJaipur7:30 PM IST
20MI vs DC7-AprMumbai3:30 PM IST
21LSG vs GT7-AprLucknow7:30 PM IST

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कब, कहां और किससे होंगे मैच, जानें शेड्यूल और प्लेयर लिस्ट

Related Articles

Back to top button