GIS 2025: सुरक्षा के लिहाज से मेहमानों को दिए जाएंगे 15 वीआइपी कलर और क्यूआर कोड

GIS 2025: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने वाले मेहमानों को 15 वीआइपी कलर कोड उपलब्ध कराए जाएंगे। स्पेशल पास सुविधा के जरिए क्यूआर कोड दिए जाएंगे जिन्हें स्केन करने पर अपने पार्क वाहनों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी।

GIS 2025: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कर्टन रेजर प्रोग्राम की शुरुआत गुरुवार यानि आज से शहर के प्रमुख स्थानों पर शुरू की जा रही है। समिट में आने वाले मेहमानों (Guests) को 15 वीआइपी कलर (VIP colors) कोड उपलब्ध कराए जाएंगे। स्पेशल पास सुविधा के जरिए क्यूआर कोड (QR codes) दिए जाएंगे जिन्हें स्केन करने पर अपने पार्क वाहनों की लोकेशन प्राप्त की जा सकेगी।

कलेक्टर कोशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जीआइएस कर्टन रेजर इवेंट 20 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित होंगे। पर्यटन काउंसिल भोपाल और एमपीआइडीसी शहर के प्रमुख बाजार व रहवासी इलाकों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए नागरिकों को इंवेस्टर्स समिट की उपयोगिता समझाएगी।

शहनाई वादकों के द्वारा होगा स्वागत

एयरपोर्ट पर बांसुरी वादक, सारंगी व शहनाई वादकों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रमों में हनुमंत ध्वज पताका संस्कृति बैंड इंदौर की प्रस्तुति, मुकेश तिवारी द्वारा भजन संध्या का आयोजन, क्लासिकल नृत्य नाटिका दुर्गा स्तुति और गणेश वंदना, इंस्ट्रुमेंटल फ्यूजन जुगलबंदी शामिल हैं।

कई श्रेणी के एंट्री पास

समिट में विशिष्ट गवर्नमेंट ऑफिशियल और गवर्नमेंट ऑफिशियल ट्रिपल ए श्रेणी को रेड, गेस्ट ऑफ ऑनर (हाई कमीशन) को ऑरेंज, स्पेशल इनवाइटी को गोल्ड, डेलिगेट को पर्पल, फॉरेन डेलिगेट को टील, मीडिया को ब्राउन, ऑर्गनाइजर, ऑर्गनाइज़र ट्रिपल ए श्रेणी, लाइजनिंग ऑफिसर को ब्लू, इवेंट टीम को रॉयल ब्लू, एक्सीबिटर को ग्रीन, सर्विस प्रोवाइडर और वालंटियर को व्हाइट, एनआरआइ को पिंक पास दिए जाएंगे।

ऐसे समझें किसके हिस्से कितने के काम

  • 32 करोड़ रुपए नगर निगम
  • 65 करोड़ रुपए पीडब्ल्यूडी
  • 05 करोड़ रुपए स्मार्टसिटी
  • 02 करोड़ रुपए एनएचएआई
  • 104 करोड़ रुपए कुल खर्च शहरी व्यवस्थाओं पर

जीआइएस से पहले इन कामों पर फोकस

  • सभी अवैध होर्डिंग निकालने
  • वॉल पेंटिंग शहरी दीवारों व फ्लाइओवर पर
  • प्रवासी भारतीयों को होम स्टे के लिए व्यवस्था पूरी करना
  • इंफ्रास्ट्रक्चर व लॉजिस्टिक सेटअप करना
  • हेल्थ, सेफ्टी व क्राउड मैनेजमेंट
  • ट्रैफिक पार्किंग के काम

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button