Honda ने लास वेगास में पेश की दो बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार

Honda Electric Cars: कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 के दौरान दो बेहतरीन ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं।

Honda Electric Cars: नई दिल्ली. जापान की दिग्गज ऑटो मेकर होंडा मोटर कॉर्पोरेशन (Honda Motor Corporation) धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) सेगेमेंट में पैर जमाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 के दौरान दो बेहतरीन ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किए हैं। होंडा ने 0 सीरीज के तहत एक एसयूवी और सैलून बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) मॉडल को दिखाया है।

AI टेक्नोलॉजी, लेवल-3 ADAS और फाइटर जेट जैसा इंटीरियर!

जापानी ऑटोमेकर होंडा ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2025 के दौरान एक अपनी 0 सीरीज इलेक्ट्रिक कार (Electric Vehicle) के तहत एक एसयूवी और एक सेडान सैलून बॉडी टाइप को शोकेस किया है। इन दो ईवी कॉन्सेप्ट मॉडल का प्रोडक्शन इस साल के अंत तक अमेरिका में शुरू होगा।

वर्ल्ड मार्केट में आएगी 2026 में

रिपोर्ट की माने, तो कंपनी इन्हें साल 2026 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सीरीज (Electric Vehicle Series) के लिए नया एएसआईएमओ ऑपरेटिंग सिस्टम (ASIMO Operating System) भी पेश किया है। होंडा जीरो सीरीज के तहत आने वाली सभी इलेक्ट्रिक कारें इसी तकनीक पर आधारित होगी।

सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आ सकती हैं ये दोनों कारें

संभावित बैटरी और पॉवरट्रेन: होंडा-0 एसयूवी और सैलून की बैटरी और पॉवरट्रेन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों को सिंगल और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ लाया जा सकता है। इनकी रेंज भी करीब 500 किमी के आसपास होगी।

नया ASIMO ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जीरो सीरीज Honda EV में

होंडा ने 0 सीरीज इलेक्ट्रिक कारों के लिए नया एएसआईएमओ ऑपरेटिंग सिस्टम इंट्रोड्यूस किया है। यह एक तरह का ह्यूमनॉइड रोबोट है। इसकी मदद से ड्राइवर को सभी एडवांस फंक्शन को आसानी से कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।

बिना ड्राइवर के भी चल सकती है यह कार

होंडा-0 इलेक्ट्रिक कारों का कॉन्सेप्ट मॉडल्स को देखने से साफ पता चलता है कि इनका डिजाइन स्लीक और फ्यूचरिस्टिक है। इसके केबिन को फाइटर जेट इंटीरियर से इंस्पायर्ड लगती है। कुल मिलाकर इसका डिजाइन मौजूदा बेची जा रही किसी भी इलेक्ट्रिक कार से अलग है।

इन दोनों इलेक्ट्रिक व्हीकल को एडवांस एआई कंट्रोल के साथ पेश किया जाएगा। इसमें एआई तकनीक से लैस लेवल-3 एडीएएस दिया जाएगा, जिससे यह कार बिना ड्राइवर के भी ऑपरेट हो सकती है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए भी तमाम तकनीकों को जोड़ा जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button