Indian Railway: इटारसी रेलवे स्टेशन पर “आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष” का उद्घाटन
Indian Railway: आज इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भोपाल मंडल के द्वितीय "आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष" का उद्घाटन बेबी बाई धीरज (स्वास्थ्य सहायक, इटारसी) द्वारा किया गया।
Indian Railway: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. आज इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भोपाल मंडल के द्वितीय “आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष” का उद्घाटन बेबी बाई धीरज (स्वास्थ्य सहायक, इटारसी) द्वारा किया गया। यह सुविधा भोपाल रेल मंडल और दयाल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, इटारसी के संयुक्त प्रयासों से शुरू की गई है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इस आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा कक्ष का उद्देश्य यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता प्रदान करना है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
इस चिकित्सा कक्ष में यात्रियों को 24×7 चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इनमें प्राथमिक चिकित्सा सामग्री, ऑक्सीजन सिलेंडर, और एम्बुलेंस सेवा शामिल हैं, जो आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करेंगी। इसके अतिरिक्त, नेब्यूलाइजेशन, पल्स ऑक्सीमीटर, और ईसीजी मशीन जैसी उन्नत चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। यात्रियों की नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए बीपी और शुगर चेकअप की सुविधा भी दी गई है। व्हीलचेयर और स्ट्रेचर का प्रबंध किया गया है, जिससे जरूरतमंद यात्रियों को सहायता दी जा सके। इस चिकित्सा कक्ष में प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (रेलवे अस्पताल) डॉ. अजय डोगरा ने कहा कि “रेल यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य रेलवे की प्राथमिकता है। इस आपातकालीन कक्ष के माध्यम से यात्री अब रेलवे स्टेशन पर ही त्वरित चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकेंगे।”
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भोपाल- डॉ. अजय डोगरा, चिकित्सा अधीक्षक इटारसी-डॉ. मोहम्मद फैजान, स्टेशन मैनेजर इटारसी- शिवेंदु राय, दयाल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के संचालक डॉ. ए. दयाल सहित रेलवे स्टेशन इटारसी का स्टाफ और दयाल मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का मेडिकल स्टाफ उपस्थित था।
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा सुनिश्चित की गई है। इटारसी स्टेशन पर इस प्रकार की सुविधा यात्रियों की यात्रा को और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाएगी।