Indian Railway: 2 जनवरी से चलेगी तिरुपति से भोपाल होते हुए मदार तक स्पेशल ट्रेन
Indian Railway News: रेलवे ने "अजमेर उर्स" के दौरान अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 07119/07120 तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन की 1-1 ट्रिप चलाएंगी।
Indian Railway: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. रेलवे ने “अजमेर उर्स” के दौरान अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 07119/07120 तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन की 1-1 ट्रिप चलाएंगी। यह ट्रेन भोपाल स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी नंबर 07119 तिरुपति-मदार स्पेशल ट्रेन दिनांक 2 जनवरी को तिरुपति स्टेशन से सुबह 07.00 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.50 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 05.15 बजे मदार स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07120 मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 जनवरी 2025 को मदार स्टेशन से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर, उसी दिन 18.40 बजे भोपाल और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रात 23.00 बजे तिरुपति पहुंचेगी।
तिरुपति-मदार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रेनीगुंटा, कडप्पा, यर्रगुंटला, तडीपत्र, गूटी, धोने, कुर्नूल टाउन, गडवाल, महबूबनगर, शादनगर, काचिगुडा, चेरलापल्ली, काजीपेट, पेद्दापल्ली, मंचेरियल, बेल्लमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, भोपाल, उज्जैन, रतलाम , मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़ , भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, मदर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।
Also Read: कोरोना की चौथी लहर आएंगी 2025 में, जानें क्या हैं मामला
कैसी होंगी कोच की संरचना
इस विशेष ट्रेन में 9 शयनयान श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एवं 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यात्रा प्रारंभ करने से पहले रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 रेल मदद से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |
MP Govt Jobs: प्रदेश में निकलेगी बंपर भर्तियां, जारी किया MPESB ने कैलेंडर