चॉकलेट नहीं मिलने की शिकयत लेकर मासूम पहुँचा पुलिस चौकी, गृह मंत्री मिश्रा ने दिवाली पर चॉक्लेट और साइकिल देने का किया वादा

उज्जवल प्रदेश, बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (burhanpur news) जिले से एक अनोखा मामला बीते दिन सामने आया। ये मामला खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है।

उज्जवल प्रदेश, बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (burhanpur news) जिले से एक अनोखा मामला बीते दिन सामने आया। ये मामला खकनार थाना क्षेत्र के देड़तलाई गांव का है। यहां दो वर्षीय सद्दाम अपनी मां की डांट से नाराज और परेशान होकर घर के पास स्थित देड़तलाई पुलिस चौकी पहुंच गया। उसके बाद शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो। वो मुझे मारती हैं।

इस मामले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक बच्चे की शिकायत लिखते हुए दिखाई दे रही है। बच्चे ने बताया कि मां उसकी चाकलेट चुरा लेती है और चांटा भी मारती है। ये शिकायत सुन कर इंस्पेक्टर ही मुस्कुराए बिना नहीं रह सकी। वहीं एक कागज पर बच्चे का दिल रखने के लिए शिकायत लिख ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गृह मंत्री ने की बच्चे से बात

वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बच्चे से कॉल पर बात की। उसके बाद कॉल पर बात करते हुए गृह मंत्री ने उससे पूछा की उसको क्या चाहिए। तो बच्चे ने पहले चॉकलेट कहा फिर साइकिल तो इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिवाली पर उसे चॉक्लेट और साइकिल मिल जाएगी। एक वीडियो गृह मंत्री का सामने आया है। इस वीडियो में वह बच्चे से बात करते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही बच्चे को दिवाली के उपहार में चॉकलेट और साइकिल देने की बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सब इंस्पेक्टर प्रियंका नायक का कहना है कि बच्चे की बात शिकायत सुनकर मैं और थाने का पूरा स्टाफ हंसने लगा। फिर उसके अनुसार उसकी शिकायत लिख ली है। तब जाकर वह कहीं उसने माना, फिर उसको समझा-बुझाकर घर भेजा गया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button