डोनाल्ड ट्रंप की ‘पाकिस्तानी बेटी’ का पुराना वीडियो हुआ वायरल; देखें वीडियो
Donald Trump Pakistani Daughter: एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप, दुनिया को अब उनके अगले कदमों की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान युद्ध खत्म करने से लेकर अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने समेत कई दावे किए थे।
Donald Trump Pakistani Daughter: वाशिंगटन. एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बन चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप, दुनिया को अब उनके अगले कदमों की उम्मीद है। डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव अभियान के दौरान युद्ध खत्म करने से लेकर अवैध अप्रवासियों को बाहर निकालने समेत कई दावे किए थे। इन सबसे के बीच ट्रंप से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है। वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जिसमें बुर्का पहनी एक महिला दावा कर रही है कि वह ट्रंप की सगी औलाद है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ हा।
डोनाल्ड ट्रंप की बेटी होने का दावा करने वाली एक पाकिस्तानी महिला का पुराना वीडियो फिर से सामने आया है। इस वीडियो को सबसे पहले दिसंबर 2018 में Siasat.pk द्वारा पोस्ट किया गया था। उस समय इस वीडियो ने ज़्यादा ध्यान आकर्षित नहीं किया था। हालांकि, ट्रंप की हालिया चुनावी जीत के बाद, कई सोशल मीडिया अकाउंट ने वीडियो को फिर से पोस्ट करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो को एक्स अकाउंट ‘घर के कलेश’ से रीपोस्ट किया गया है। जिसे लगभग 5.5 लाख बार देखा जा चुका है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
ملیے ڈونلد ٹرمپ کی پاکستانی مسلم بیٹی سے!
مطلب کیسے کر لیتے ہیں یہ سب لوگ ؟
یا میڈیا ایک خبر کے لئے ایک ذہنی مریض لڑکی کا فائدہ اٹھا رہا ہے ؟ #Trump #Muslims #Pakistan #Daughter pic.twitter.com/2HOpp9hMK1— Siasat.pk (@siasatpk) December 5, 2018
क्या दावा कर रही महिला वीडियो में
वीडियो में महिला पूरी बेबाकी से दावा कर रही है कि वह डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद है। वह उर्दू में अपना परिचय देती है और खुद को मुस्लिम और पंजाबी दोनों बताती है। फिर वह एक चौंकाने वाला दावा करती है- वह दावा करती है कि राष्ट्रपति ट्रंप उसके असली पिता हैं। वह आगे कहती है कि ट्रंप ने एक बार उसकी मां को “गैर-जिम्मेदार” करार दिया था। साथ ही उसने ट्रंप पर उसकी सही ढंग से देखभाल न करने का भी आरोप लगाया। उसका कहना है कि मेरे पिता ट्रंप दिमाग और स्वभाव से अच्छे नहीं हैं।
Also Read: CG News: जनजातीय गौरव दिवस का व्यापक आयोजन 15 नवंबर को, प्रधानमंत्री मोदी होंगे वर्चुअली शामिल
सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
इस वीडियो के फिर से सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोगों के तमाम कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को व्यंग्य मान रहे हैं, जबकि अन्य लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या इसका उद्देश्य अपनी चर्चा बटोरना है। कई लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस वीडियो फेक भी बता रहे हैं।
Also Read: मुख्यमंत्री ने लाडली बहना योजना की किस्त की जारी , बोले- सफाई से लेकर तलवारबाजी तक इंदौर की धाक
एक यूजर ने टिप्पणी की, “केवल पाकिस्तान में ही आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलेगा जो इतने आत्मविश्वास के साथ ट्रंप को अपना पिता बता रहा हो!” एक अन्य ने मज़ाक में कहा, “ट्रंप और उनकी ‘पाकिस्तानी’ बेटी के साथ थैंक्सगिविंग डिनर की कल्पना कीजिए, यह कैसा पुनर्मिलन होगा!” एक तीसरे यूजर ने कहा, “मैंने काफी समय बाद इतना हंसा हूं। दोनों को बधाई!”
वृद्धाश्रम में दादियों ने किया धांसू डांस, देखें वायरल वीडियो