WHOOP दे रही अपने कर्मचारियों को सोने के लिए पैसे, अच्छी नींद लेने पर बोनस भी…
Whoop का नाम आपने सुना होगा. कुछ दिनों पहले इस ब्रांड का फिटनेस बैंड चर्चा में आया था. वर्ल्ड कप के दौरान कई प्लेयर्स के हाथ में ये Whoop फिटनेस बैंड नजर आया था. खैर अब कहानी दूसरी है. कंपनी अपने कर्मचारियों को ज्यादा सोने के लिए पैसे दे रही है. इस बारे में कंपनी के CEO ने खुद जानकारी दी है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
WHOOP: उज्जवल प्रदेश, लंदन. क्या कोई कंपनी आपको सोने के लिए पैसे देगी? शायद आपने इस तरह के ताने सुने हों, लेकिन इस तरह का ऑफर कभी नहीं सुना होगा. एक ऐसी कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को सोने के लिए पैसे दे रही है. फिटनेस ट्रैकर की दुनिया में Whoop काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये कंपनी कुछ दिनों पहले अपने हेल्थ ट्रैकिंग बैंड को लेकर चर्चा में थी.
हाल में WHOOP के CEO Will Ahmed ने कुछ बातों को रिवील किया है. एक पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में विल ने बताया है कि उनकी कंपनी ‘अनलॉक ह्यूमन परफॉर्मेंस’ के उद्देश्य पर काम कर रही है.
Also Read: Snake Viral Video: सांप बार बार कर रहा था अटैक, सबक सिखाने के लिए किया शख्स ने यह
साल 2012 में शुरू हुई है WHOOP कंपनी
साल 2021 में कंपनी ने 20 करोड़ डॉलर का फंड रेज किया था. कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और इसमें 500 कर्मचारी काम करते हैं. अहमद ने बताया कि हमारा मानना है कि इन-ऑफिस वर्क हमेशा बेहतर प्रोडक्टिविटी देता है. हमने देखा है कि किस तरह से लोगों का आपस में मिलना-जुलना एक पॉजिटिव माहौल तैयार करता है.
इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी कर्मचारियों को सोने पर बोनस देती है. ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी कि Whoop जैसे स्टार्टअप कर्मचारियों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को एक Whoop Band और मेंबरशिप फ्री देती है.
सोने के लिए पैसे दे रही है WHOOP
इसके साथ ही कंपनी एक एडिशनल बैंड भी ऑफर करती है, जो कर्मचारी अपने परिजनों या दोस्त को दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी कर्मचारियों को हर महीने बोनस भी देती है. विल अहमद ने बताया कि एक कर्मचारी जिसकी एवरेज स्लीप परफॉर्मेंस 85 परसेंट या अधिक हो, उसे 100 डॉलर हर महीने अतिरिक्त दिए जाते हैं.
Also Read: Viral Video: Delhi Metro में भिड़ी लड़कियां बोलीं – मेट्रो तेरे बाप की है?’, देखें वायरल वीडियो
इसके अलावा Whoop पिछले कुछ वक्त से AI पर विचार कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने Whoop Coach को लॉन्च किया था, जो एक पर्सनलाइज्ड फिटनेस कोच है. इस AI टूल को कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर तैयार किया था. विल ने बताया कि उनकी टीम में हर किसी को अप्रूव्ड AI टूल इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
सरकार के अहम केंद्र नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी शुरू