आईपीएल 2022: 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के 25 खिलाड़ियों का चयन हो गया है इस बार भी चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करेंगे। चेन्नई के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार हैं-

उज्जवल प्रदेश, खेल डेस्क
IPL 2022 in CSK Team: आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चेन्नई की एक फ्रैंचाइज़ी है। चेन्नई ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। चेन्नई ने पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, मोईन अली और ऋतुराज गायकवाड़ को अपने साथ जोड़ लिया था। इसके बाद इस टीम ने अंबाती रायुडु, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। इस टीम की कमान अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में रही है।

चेन्नई टीम के कोच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं। 2016 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में आने के कारण टीम को दो साल का प्रतिबंधित लगा था जिस कारण टीम 2016 और 2017 आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पार्इं थी। 2016 आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जगह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स खेली जिसके कप्तान भी महेन्द्र सिंह धोनी थे। टीम ने 2018 आईपीएल में वापसी की और आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई सुपर किंग्स () का होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम, चेपौक, चेन्नई है। स्थापना के समय टीम का नाम चेन्नई सुपरस्टार्स रखा गया था जो कि बाद में बदल दिया गया था। 2021 आईपीएल के हिसाब से अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना चौथे पायदान पर है जो इस बार चेन्नई के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे।

चेन्नई में शामिल खिलाड़ी (IPL 2022 in csk team)

खिलाड़ी बेस प्राइस सोल्ड प्राइस रोल
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रिटेन 16 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
एमएस धोनी (MS Dhoni) रिटेन 12 करोड़ विकेटकीपर (Wiket Keeper)
मोईन अली (Moeen Ali) रिटेन 8 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) रिटेन 6 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) 2 करोड़ 2 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) 2 करोड़ 4.40 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) 2 करोड़ 6.75 करोड़ बल्लेबाज (Batsman)
दीपक चाहर (Deepak Chahar) 2 करोड़ 14 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
के एम आसिफ (KM Asif) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
शिवम दुबे (Shivam Dube) 50 लाख 4 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
महीष थीक्षाना (Maheesh Theekshana) 50 लाख 70 लाख स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler)
राजवर्धन हंगरगेकर (R. Hangargekar) 30 लाख 1.5 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
सिमरजीत सिंह (Samarjeet Singh) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) 1 करोड़ 1 करोड़ विकेटकीपर (Wiket Keeper)
ड्वेन प्रिटोरियस (Dwaine Pretorius) 50 लाख 50 लाख गेंदबाज (Bowler)
मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) 1 करोड़ 1.9 करोड़ ऑलराउंडर (Allrounder)
एडम मिल्ने (Adam Milne) 1.5 करोड़ 1.9 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
सुभ्रांशू सेनापति (Subhranshu Senapati) 20 लाख 20 लाख बल्लेबाज (Batsman)
मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) 20 लाख 20 लाख तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
प्रशांत सोलंकी (Prashant Solanki) 20 लाख 1.2 करोड़ स्पिन गेंदबाज (Spin Bowler)
श्रीहरि निशांत (C Hari Nishaanth) 20 लाख 20 लाख बल्लेबाज (Batsman)
एन जगदीशन (N Jagadeesan) 20 लाख 20 लाख विकेटकीपर (Wiket Keeper)
क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan) 2 करोड़ 3.6 करोड़ तेज गेंदबाज (Fast Bowler)
के भगत वर्मा (K Bhagath Varma) 20 लाख 20 लाख ऑलराउंडर (Allrounder)

जानिए IPL 2022 का शेड्यूल, वेन्यू और खिलाड़ियों की लिस्ट

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच (IPL 2022 CSK Schedule)

Date Teams Stadium
March 26 CSK vs KKR Wankhede Stadium
March 31 LSG vs CSK Brabourne – CCI
April 3 CSK  vs PBKS Brabourne – CCI
April 9 CSK  vs SRH DY Patil Stadium
April 12 CSK  vs RCB DY Patil Stadium
April 17 GT vs CSK MCA Stadium – Pune
April 21 MI vs CSK DY Patil Stadium
April 25 PBKS vs CSK Wankhede Stadium
May 1 SRH vs CSK MCA Stadium – Pune
May 4 RCB vs CSK MCA Stadium – Pune
May 8 CSK  vs DC DY Patil Stadium
May 12 CSK  vs MI Wankhede Stadium
May 15 CSK  vs GT Wankhede Stadium
May 20 RR vs CSK Brabourne – CCI

चेन्नई सुपर किंग्स की वेबसाइट

चेन्नई सुपर किंग्स की ऑफिसियल वेबसाइट www.chennaisuperkings.com है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button