IPL 2023 Opening Ceremony Venue : 1.32 लाख सिटिंग कैपेसिटी, 11 पिच, 4 ड्रेसिंग रूम और 360 डिग्री व्यू … जानें कितना शानदार है दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम
IPL 2023 Opening Ceremony Venue : अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम | Narendra Modi Stadium, Motera, Ahmedabad, India | Home Ground of Gujarat Titans (GT) : 1.32 लाख की सिटिंग कैपेसिटी, 11 पिच, 4 ड्रेसिंग रूम और 360 डिग्री व्यू … जानें कितना शानदार है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम।
बता दें कि अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसका निर्माण 2022 में पूरा किया गया था। इसे बनाने में तकरीबन 800 करोड़ रुपये का खर्च आया।
अहमदाबाद के बाहरी इलाके में साबरमती नदी के तट पर निर्मित इस स्टेडियम का निर्माण 63 एकड़ जमीन पर किया गया है, जिसमें 11 पिच हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम भी हैं।
इस स्टेडियम का उद्घाटन 2020 में भारत के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति (45th president of the United States) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने किया था। पहले इसका नाम मोटेरा स्टेडियम था, लेकिन 2021 में इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया।
बता दें कि मोटेरा, गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जो कि विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है यह आईपीएल फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) टीम का घरेलू मैदान भी है और गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या को ये खूब रास भी आता है। इसी के चलते वे अपनी टीम को फर्स्ट सीजन (IPL 2022) में ही आईपीएल ख़िताब भी दिला चुके है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद विवरण, इतिहास और रिकॉर्ड्स | Narendra Modi Stadium, Ahmedabad Venue Details, Facts, History and Records | Cricket History
- स्टेडियम : नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- पूर्व नाम : सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा स्टेडियम
- स्थान : मोटेरा, अहमदाबाद, गुजरात, भारत
- स्थापना: 1982
- दर्शक क्षमता : 132,000
- फ्लडलाइट्स : हां
- क्षेत्रफल : 63 एकड़
- क्यूरेटर : बागीरा ठाकुर
- सतह : आस्ट्रेलियन घास (अंडाकार)
- स्वामित्व : गुजरात क्रिकेट संघ
- छोरों के नाम : अदानी पवेलियन एंड और जियो एंड
- घरेलू टीम मैदान : गुजरात, राजस्थान रॉयल्स
- पहला टेस्ट (TEST) : भारत vs वेस्ट इंडीज – नवंबर 12-16, 1983
- पहला वनडे (ODI) : भारत vs ऑस्ट्रेलिया – 5 अक्टूबर, 1984
- पहला टी20ई (T20I) : भारत vs पाकिस्तान – 28 दिसंबर, 2012
मजेदार रोचक तथ्य । Interesting Unknown facts that you need to know । हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य
- 360 डिग्री व्यू : स्टेडियम की विशालता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि स्टैंड में मौजूद हर दर्शक को मैच के हर एक एक्शन का 360 डिग्री व्यू देखने को मिलेगा। यहां बैठकर आप क्रिकेट का हर एक एंगल बेहद अच्छे से देख सकते हैं। स्टेडियम को इस तरह से बनाया गया है कि आपको बीच में एक भी पिलर यानि खंबा दिखाई नहीं देगा।
- सबसे बड़ा पार्किंग क्षेत्र : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा पार्किंग क्षेत्र बनाया है। यहां 3000 कार और 10,000 दोपहिया वाहन आराम से खड़ा कर सकते हैं।
- 10,000 रन : 1986-87 में पाकिस्तान के खिलाफ सुनील गावस्कर इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने थे।
- 432वां टेस्ट विकेट : 1993 में कपिल देव इसी मैदान पर अपना 432वां टेस्ट विकेट लेकर सर रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
ALSO READ
- अगले 2 महीनों तक हर जुबां पे होंगा नाम तेरा… IPL 2023 सीज़न 16 गेम ऑन
- IPL 2023 का कल से आगाज़, पहले मुकाबले में GT vs CSK होगी आमने-सामने
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग पिच ? | IPL Matches पिच रिपोर्ट | IPL Match Pitch Report | Narendra Modi Stadium Pitch Report
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Pitch Report in Hindi) की पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस स्टेडियम के अंदर हमें 11 पिच देखने को मिलती है। इसमें से 6 काली मिट्टी और 5 लाल मिट्टी से बनी हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक, काली मिट्टी अधिक हार्ड होती है, जिसके कारण यहां तेज गेंदबाजों को अच्छा बाउंस (उछाल) मिलता है। वहीं लाल मिट्टी की पिच जल्दी सूखती है, जिसके कारण स्पिनरों को अच्छा सपोर्ट मिल सकता है। दोनों पिचों का बर्ताव बेहद अलग-अलग है। इनमें से किस पिच पर मैच खेला जाएगा, यह तय होना अभी बाकी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Ahmedabad Cricket Stadium Pitch Report) पर बल्लेबाजी करना काफी आसान है। इस ग्राउंड (Ahmedabad Pitch Report Today) की आउटफील्ड बहुत ही अधिक तेज है, जिसका मतलब है कि अगर बल्लेबाज अच्छी टाइमिंग से शॉट खेलें तो इस विकेट पर खूब रन बना सकते है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स । Narendra Modi Stadium Ahmedabad T20I Records | STATS – T20 | T20I Statistics
- 10 : मैच खेले गए कुल
- 06 : मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते
- 04 : मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते
- 160 : पहली पारी का औसत स्कोर
- 137 : दूसरी पारी का औसत स्कोर
- 234/4 : सर्वाधिक टीम स्कोर
- 66/10 : न्यूनतम टीम स्कोर
- 166/3 : हाइएस्ट चेसिंग स्कोर
- 107/7 : न्यूनतम स्कोर का बचाव
नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल टी20 रिकॉर्ड्स । Narendra Modi Stadium T20 Domestic ।Motera IPL Statistics
- 19 : मैच खेले गए कुल
- 08 : मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते
- 10 : मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते
- 01 : मैच टाई रहा
- 160 : पहली पारी का औसत स्कोर
- 201/6 : सर्वाधिक टीम स्कोर
- 102/10 : न्यूनतम टीम स्कोर
नरेंद्र मोदी स्टेडियम का T20 स्कोरिंग पैटर्न । Narendra Modi Stadium T20 Scoring Pattern
- 01 : बार 150 से नीचे का स्कोर
- 02 : बार 150 और 169 के बीच का स्कोर
- 01 : बार 170 और 189 के बीच का स्कोर
- 03 : बार 190 से ऊपर का स्कोर
Follow Your Dream Team गुजरात टाइटंस | Gujarat Titans (GT) & Your Dream Destination Narendra Modi Stadium
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले | फिक्स्चर 2023 | IPL 2023 Narendra Modi Stadium Matches
कब | समय | मैच : किन किन के बीच |
शुक्र 31 मार्च | 19:30 | गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स |
रवि 9 अप्रैल | 15:30 | गुजरात टाइटंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स |
रवि 16 अप्रैल | 19:30 | गुजरात टाइटंस vs राजस्थान रॉयल्स |
मंगल 25 अप्रैल | 19:30 | गुजरात टाइटंस vs मुंबई इंडियंस |
मंगल 2 मई | 19:30 | गुजरात टाइटंस vs दिल्ली कैपिटल्स |
रवि 7 मई | 15:30 | गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जायंट्स |
सोम 15 मई | 19:30 | गुजरात टाइटंस vs सनराइजर्स हैदराबाद |
Join Our Group For All Information And Update…
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
Google News | Click Here |