Jabalpur News: गाय का मिला कटा सिर, लोगों में आक्रोश, हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध

Jabalpur News: मोहला गांव में गाय का कटा सिर मिलने के बाद इसकी सूचना कटंगी पुलिस को दी गई। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। बड़ी संख्‍या में हिंदूवादी संगठनों के सदस्‍य पुलिस थाने पहुंचे और विरोध जताया।

Jabalpur News: उज्जवल प्रदेश, जबलपुर. जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के मोहला गांव में गाय का कटा सिर मिलने से हड़कंप मच गया है। सुबह जैसे ही यह जानकारी लोगों को मिली पूरे गांव की भीड़ जमा हो गई।

Also Read: लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही घरों पर गिरा रॉकेट का हिस्सा, देखें वायरल वीडियो

कटंगी थाने की पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सिवनी में 54 गौवंश की गला रेतकर हत्या और बालाघाट में गौवंश की हत्या के बाद जबलपुर में इस तरह की घटना सामने आई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन भी सक्रियता के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द आरोप‍ियों को पकड़ लिया जाएगा। इधर हिंदूवादी संगठनों ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है।

घटना की जानकारी बजरंग दल प्रखंड को लगी तो बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता थाने में पहुंच गए। हालात को काबू करने के लिए आसपास के थानों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।

Also Read: MP Big Breaking: गौवध करने वालों की खेर नहीं, मुख्‍यमंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, एसडीओपी लोकेश डावर समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही इस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल इस घटना के बाद से कटंगी क्षेत्र में हालात गंभीर बने हुए हैं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button