जापान की Lexus LM 300h लग्जरी एमपीवी की दिखाई झलक

Lexus LM 300h : प्रीमियम कार बनाने वाली जापान की कंपनी लेक्सस (Lexus Company) ने हाल में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में धमाल मचा दिया।

Lexus LM 300h : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. प्रीमियम कार बनाने वाली जापान की कंपनी लेक्सस (Lexus Company) ने हाल में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में धमाल मचा दिया। लेक्सस पवेलियन में एक से बढ़कर एक लग्जरी और प्रीमियम कार शोकेस हो रही हैं और इनमें लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 350एच भी है।

एमपीवी लेक्सस एलएम 350 भी शोकेस

ऑटो एक्सपो 2023 में लेक्सस पवेलियन में कंपनी अपनी एलएक्स सीरीज एसयूवी के साथ ही एलएम सीरीज में प्रीमियम और पॉवरफुल एमपीवी लेक्सस एलएम 350 भी शोकेस कर रही है, जिसमें 3.5 लीटर वी 6 इंजन लगा है, जो कि 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

1 करोड़ रु. से ज्यादा होगी कीमत

लेक्सस अपनी प्रीमियम एमपीवी लेक्सस एलएम 300एच को इस साल लॉन्च कर सकती है और इसकी कीमत एक करोड़ रुपये ज्यादा हो सकती है। आने वाले समय में लेक्सस अपनी प्रीमियम एमपीवी लेक्सस एलएल 300एच को अनवील करने वाला है और टोयोटा वेलफायर को प्रीमियम और लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में कड़ी चुनौती देने वाली है। हालांकि, लेक्सस और टोयोटा की ये एमपीवी सिबलिंग ही है और दोनों में काफी समानताएं हैं।

हाइब्रिड पॉवरट्रेन है इसमें

लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम 300 एच में 2.5 लीटर एटकिंसन साइकिल टीएनजीए पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। इसमें हाइब्रिड पॉवरट्रेन है, ऐसे में इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर भी लगे होंगे। लेक्सस एलएम 300 एच इसका पेट्रोल इंजन 197 एचपी की पावर जेनरेट करेगा, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 67 एचपी पावर जेनरेट करेगा।

फोर व्हील ड्राइव होगी यह एमपीवी

यह 4 डब्ल्यूडी एमपीवी होगी। लेक्सस एलएम 300एच में बेहतरीन इंटीरियर के साथ ही हिटेड और वेंटिलेटेड सीट्स लगे होंगे, जिसे आसानी से रिक्लाइन किया जा सकेगा। इस प्रीमियम एमपीवी में बड़ी स्क्रीन, 26 इंच का डिस्प्ले, रेफ्रिजरेटर समेत अन्य खूबियां होंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button