Khategaon News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा का सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 02 चिकित्सक एवं 05 कर्मचारियों को दिया कारण बताओ नोटिस

अनिल उपाध्याय, उज्जवल प्रदेश, खातेगांव.
Khategaon News : देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा जिले में स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से आमजन को शासन की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा एवं स्वास्थ्य संस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरोठा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर चिकित्सक डॉ. प्रीति पाटीदार, डॉ आशीष गुप्ता, कर्मचारी प्रॉची रेकवाल, जी.एस.राठौर, मोहनलाल, निर्मला, रानी अनुपस्थित पाये गये। इन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान एमपीडब्ल्यू विष्णु चौधरी को मुल पदस्थापना मेरखेडी में कार्य करने व स्थापना का चार्ज बीपीएम को देने के निर्देश दिये। अस्पताल में साफ-सफाई, दवाईयो की उपलब्धता उपकरणों की क्रियाशीलता के इंचार्ज नर्सिंग स्टॉफ व स्टोर प्रभारी को निर्देश दिये। अस्पताल में आने वाले मरीजो की जॉच व उपचार की व्यवस्था के लिए किसी जॉच उपकरण कि आवश्यकता हो तो जिला स्टोर से प्राप्त करने एवं लैब में शासन द्वारा निर्धारित समस्त जॉच करने के निर्देश दिये।

उपस्वास्थ्य केन्द्र सन्नौड प्रसव केन्द्र को क्रियाशील करने और शीघ्र प्रसव सुविधा चालु करने के निर्देश दिये। हितग्राही मूलक योजनाओं का समय-सीमा मे भुगतान करने के निर्देश लेखापाल को दिये। सीएमएचओ डॉ.एम.पी.शर्मा ने बीएमओं धर्मेन्द्र चौधरी को निर्देश दिये कि सुपरवाईजर और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी क्षेत्र में मॉनिटरिंग पर जाने से पूर्व उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर करें, तत्पश्चात फील्ड में जाये। अस्पताल में नियमित निरीक्षण कर स्वास्थ्य गतिविधियों की सतत मॉनिटरिंग करें। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों को उपलब्ध कराएं।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button