Krishi Yantra Anudan Yojana: इस स्कीम में अब 90 फीसदी तक मिलेगी सब्सिडी
Krishi Yantra Anudan Yojana: यूपी की योगी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों की हरसंभव मदद कर रही है। वहीं सरकार की मंशा है कि किसान कृषि यंत्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

अप्रैल 2025 को सीएम ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला
Krishi Yantra Anudan Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मात्र 10% खर्च में पाइए सिंचाई के आधुनिक यंत्र, सरकार दे रही 90% सब्सिडी (Krishi Yantra Anudan Yojana) यूपी की योगी सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये किसानों की हरसंभव मदद कर रही है। वहीं सरकार की मंशा है कि किसान कृषि यंत्रों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। बता दें कि किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के साथ ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत माइक्रो इरिगेशन (Micro Irrigation) के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसानों को कम पानी में ज्यादा क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई व फव्वारा सिंचाई यंत्र पर किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
90 फीसदी तक करें पानी की बचत
आज बहुत से किसान नई नईतकनीक का उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ कमाना चाहते हैं। जिसके लिये वे किसान यंत्रों का उपयोग कर रहे हैं। किसान माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत इस सिंचाई पद्धति का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से बूंद–बूंद सिंचाई के अंतर्गत माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” के अलावा टपक सिंचाई, फव्वारा, ड्रिप, स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र के लिए किसानों को सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इन सिंचाई यंत्रों से पानी की बचत के साथ ही पैदावार में बढ़ोतरी की जा सकती है। जानकारी के अनुसार ड्रिप सिंचाई से पानी पौधों की जड़ों के पास सीधा पहुंचता है जिससे नमी बनी रहती है। इस विधि से सिंचाई करने पर पानी की 70 से 90 प्रतिशत तक बचत की जा सकती है। वहीं फव्वारा सिंचाई से पानी को हवा में छिड़काव करके फसलों की सिंचाई की जाती है।
ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र का उपयोग करें
सरकार की ओर से “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के अंतर्गत किसानों को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र लगाने के लिए 40 से लेकर 90 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। इसके तहत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम के अंतर्गत लघु, सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत, सामान्य किसानों (2 हेक्टेयर से अधिक जोत) को 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है।
और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र लगायें
“पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के अंतर्गत किसानों को माइक्रो इरिगेशन सिस्टम, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र लगाने के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत किसानों को आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
ये किसान ले सकते हैं योजना का लाभ
योजना का लाभ लेने के लिये किसान को उत्तर प्रदेश राज्य का होना जरूरी है। जिसके बाद वे योजना का लाभ उठा सकते हैं। जिला उद्यान अफसर की मानें तो अमेठी सहित अन्य जिलों के किसान इस योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल नि:शुल्क है। इसके लिए किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम पर अनुदान दिया जा रहा है।
किसानों को पंजीकरण कराना होगा
किसान “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” योजना के अंतर्गत माइक्रो इरिगेशन सिस्टम, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र लगाने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए किसानों को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के पोर्टल http://dbt.uphorticulture.in/pmksy_schemes.aspx पर पंजीकरण कराना होगा। योजना का लाभ प्रथम आवक–प्रथम पावक के सिद्धांत पर प्रदान किया जाएगा।