Ladli Behna Yojana की 20वीं किश्त 10 जनवरी तक
Ladli Behna Yojana: मप्र सरकार द्वारा 2023 में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना आज देशभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। दूसरे राज्य भी नये नाम से इस योजना को फॉलो कर रहे हैं।
सरकार का वादा, हर साल बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि
Ladli Behna Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली राशि की 20वीं किस्त मोहन सरकार 10 जनवरी 2025 तक हितग्राहयों के खातों में डालेगी। हालांकि मुख्यमंत्री यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं की बहनों के खातों में समय पर राशि आएगी और हर साल राशि में बढ़ोत्तरी भी की जाएगी।
Ladli Behna Yojana के अलावा महिलाओं के हित में चल रहीं कई योजनायें
बता दें कि केंद्र सरकार देश की जनता के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को इन योजनाओं का लाभ होता है. सरकार की बहुत सी योजनाएं महिलाओं को लेकर होती है. इन योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं को मिलता है। केंद्र के अलावा राज्य सरकारें भी महिलाओं के लिए कइ्र योजनाएं शुरू की हैं। साल 2023 में मध्य प्रदेश के सरकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी।
1 हजार रुपये महीने से हुई थी लाड़ली बहना योजना की शुरुआत
इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 1 हजार रुपये भेजे जाते थे. अब इस योजना में लाभ की राशि बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई है. योजना की अब तक 16 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. इनमें बहुत सी लाभार्थी महिलाएं ऐसी हैं. जिन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले है।
Ladli Behna Yojana की खास बातें
- मप्र में लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मई 2023 में शुरू की थी।
- योजना में जुड़ने के लए 21 से 60 वर्ष की विवाहित होना आवश्यक है।
- सरकार ने रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
- अभी 1250 रुपए महीना महिलाओं को मिलते हैं , सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
- माह अगस्त 2023 एवं 2024 में (कुल 2 बार) लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता दी गई थी।
MP Ladli Behna Yojana के ये है नियम
इस योजना में 1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी समस्त विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता समेत) वर्ष 2023 में आवेदन के लिए ही पात्र मानी जाती है।
- महिलाएं, खुद या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए । परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।
- यदि कोई महिला 60 वर्ष से कम उम्र की है और किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही प्रति माह 1250 रुपये से कम प्राप्त कर रही है, तो उस महिला को भी 1250 रुपये तक की राशि दी जाएगी।
- विवाहित महिलाओं में विधवा, और तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं। जिस साल आवेदन किया जाए, उस साल 1 जनवरी को आवेदक की उम्र 21 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद, विधायक हो या फिर किसी सरकारी पद का लाभ ले रहा है, उस परिवार की महिलाएं भी लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
- यदि महिला के पति के पास सरकारी योजना का लाभ ले रहे हैं तो वह पात्र नहीं होगी।
सूची में ऐसे देखें अपना नाम
- अधिक जानकारी के लए लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna पर click करें।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- दूसरे पन्ने पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
- कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
- मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी दर्ज करें और उसे वेरिफाई करें ।
- ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान की स्थिति खुल जाएगी।
इस लिये खास है यह लाड़ली बहना योजना
- सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलायें सशक्त बनें।
- महिलायें बन रहीं सक्षम।
- सरकार 10 तारीख को किस्त हितग्राहयों के खाते में डाल रही है।
- ग्रामीण महिलाओं के लिए बनी सहारा।
राशि नहीं आई तो यह करें
मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना के तहत प्रदेश की तकरीबन 5 लाख महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। हर महीने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए इन महिलाओं के खाते में किस्त के पैसे भेज दिए जाते हैं। योजना की 16वीं किस्त 10 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी की थी।
यहां भी करें शिकायत
अगर किसी महिला की केवाईसी ( kyc )कंप्लीट है और उसके बाद भी किस्त के पैसे खाते में नहीं पहुंच रहे हैं। तो ऐसे में महिलाएं इसकी शिकायत दर्ज करवा सकती है। योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755 2700800 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करवाई जा सकती हैं। वहीं इसके अलावा ऑफिशियल पोर्टल पर भी इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। हालांक शिकायत दर्ज करवाने का समय महीने की 21 तारीख से लेकर 25 तारीख तक ही रहता है। आपकी शिकायत सही होती है. तो उस पर तत्काल कार्रवाई होगी और आपके पैसे खाते में भेज दिए जाएंगे।
सरकार ने किया था वादा
महिलाओं का अच्छा प्रतिसाद मिलते ही तत्कालीन शिवराज सरकार ने घोषणा की थी कि महिलाओं को मिलने वाली किस्त की राशि को हर साल बढ़ाया जाएगा। हालांकि सरकार साल में कितनी राशि बढ़ाएगी यह तय नहीं है, पर राशि बढ़ेगी यह तय है।
- लाड़ली बहना योजना शुरू में मिले हैं 1000 रुपए महीने मिलने शुरू हुए।
- वर्तमान में हितग्राहयों को मिल रहे 12.50 रुपए।
- 2025 में भी बढ़ेगी राशि।
आधार लिंक, DBT सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता जरूरी
- इस योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया dbt अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है ।
- स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से रुपए सीधे बहनों के खाते में जाएगा।
- बहनें परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग कर सकती हैं।
- सरकार का उद्देशय है कि बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा।
- लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा ।
समग्र – आधार e-KYC से लाभ
- योजना को सरलीकरण बनाना
- महिला के मप्र के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
- ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार कार्ड समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
- पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ के लए आवेदन कर सकती हैं।
यदि आपकी समग्र e-KYC नहीं है तो क्या करें?
बहनें अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा कर योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए बहनों को कोई भी राशि नहीं देना है, सरकार प्रत्येक e-KYC के लिए सीधे कियोस्क को 15 रुपए दे रही है ।