Maharashtra News: शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, 24 घंटे में युवक गिरफ्तार

Maharashtra News: 19 फरवरी को देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवर पर रैली निकाली गई।

Maharashtra News: उज्जवल प्रदेश,महाराष्ट्र. 19 फरवरी को देशभर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवर पर रैली निकाली गई। हालांकि शिवाजी महाराज की जयंती पर महाराष्ट्र के संभाजीनगर और अहिल्यानगर में रैली निकालने के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

रैली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर लहराए गए, जिसपर ‘I am Hindu’ लिखा था। साथ ही नितेश राणे के पोस्टर पर ‘जिहादियों का बाप’ लिखा हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अहिल्यानगर में पोस्टर लहराने वाले शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दरअसल बुधवार को क्रांति चौक पर शिव जयंती की रैली में एक युवक ने लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाला बैनर लहराया था। बिश्नोई का बैनर लहराने से शहर में हड़कंप मच गया था। अहिल्यानगर में शिवजयंती के समारोह में कुछ युवाओ ने अपने हाथ में नाथूराम गोडसे, वीर सावरकर के साथ लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर हाथ में लिया था। लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर पर अहिल्यानगर में लिखा गया था i am a Hindu। वहीं संभाजी नगर में लिखा गया था हम गांधी को नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसी आंधी को मानने वाले हैं।

दो जगहों पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि आखिर पुलिस सुरक्षा में निकाले गए जुलूस में कैसे किसी गैंगस्टर को महिमामंडित किया जा सकता है। छत्रपति संभाजीनगर में लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहराने वाले आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक अहिल्यानगर में पोस्टर लहराने वाले शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पोस्टर में क्या लिखा गया?

अहिल्यानगर का जो वीडियो सामने आया है उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर निकाले जुलूस में एक युवक लॉरेंस बिश्नोई का पोस्टर लहरा रहा है, जिसपर  “I am Hindu” लिखा है। हैरत की बात ये है कि उस पोस्टर में दूसरी तरफ बीजेपी नेता और मंत्री नितेश राणे की तस्वीर है, जिन्हें “जिहादियों का बाप” बताया गया है। वहीं संभाजी नगर में लिखा गया था कि “हम गांधी को नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज और महाराणा प्रताप जैसी आंधी को मानने वाले हैं।

बता दें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और अब सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में बिश्नोई गैंग चर्चा में आई थी। इसके बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी बिश्नोई गैंग का एंगल सामने आया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग के महाराष्ट्र के सदस्य होने की बात भी जांच में सामने आई। सलमान खान से बाबा सिद्दीकी की नजदीकी या एसआरए प्रोजेक्ट का विवाद, इन कारणों से बिश्नोई गैंग द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई ऐसा पुलिस को शक है। लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button