Google Pixel 7a जल्द ही भारतीय मार्केट में देगा दस्तक, जाने इसकी कीमत

गूगल Pixel 7a को 11 मई को पेश किया जाएगा साथ ही आपको यह भी बता दे की लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।

Google Pixel 7a जी हा हम आपको यह बता रहे है गूगल पिक्सल 7a की लॉन्चिंग ग्लोबली 10 मई को Google I/O 2023 इवेंट में होने वाली है, जबकि भारतीय बाजार में गूगल Pixel 7a को 11 मई को पेश किया जाएगा साथ ही आपको यह भी बता दे की लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। फोन के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी।

Google Pixel 7a Price

जी हा आपको यह बता दे की इस स्मार्ट फोन मे आपको बेहद ही शानदार लुक देखने को मिलेगा जी हा साथ बता दे की Pixel 7a की कीमत 749 सिंगापुर करेंसी यानी करीब 46,000 रुपये है. गूगल Pixel 7a को 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया जाएगा. गूगल Pixel 7a को तीन कलर चारकोल, ब्लू और स्नो में दिया जाएगा । गूगल Pixel 7a की कीमत Pixel 6a के मुकाबले अधिक होगी साथ ही बता दे की गल के अपकमिंग फोन गूगल Pixel 7a की कीमत लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है ।

Google Pixel 7a के स्पेसिफिकेशन्स

हाल की रिपोर्ट से पता चलता है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 7 ए में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिवाइस Google के इन हाउस Tensor G2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है। बाजार में पहले से मौजूद Pixel 7 और Pixel 7 Pro भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है।

Google Pixel 7a
गूगल पिक्सल 7 ए में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

गूगल पिक्सल 7 ए को 8GB LPDDR5 रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। लीक के अनुसार, फोटोग्राफी के लिए गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के रियर में 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 64MP का मेन कैमरा होगा वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 10.8MP सेंसर होगा।

Also Read: Credit-Debit Card में गोल्ड, डायमंड या प्लेटिनम कार्ड क्या होता है? जानें- मतलब

बैटरी की बात करें तो फोन में 4,400 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी, जो एक बार चार्ज होने के बाद 72 घंटे तक चल सकती है। यह 20W वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। डिवाइस Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

Unofficial preliminary specifications

NetworkTechnologyGSM / HSPA / 5G
LaunchAnnouncedExpected announcement 2023, May
StatusRumored. Exp. release 2023, May
BodyDimensions
Weight
BuildGlass front (Gorilla Glass), aluminum frame, plastic back
SIMNano-SIM and eSIM
IP67 dust/water resistant (up to 1m for 30 min)
DisplayTypeOLED, HDR, 90Hz
Size6.1 inches, 89.8 cm2
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~431 ppi density)
ProtectionCorning Gorilla Glass
Always-on display
PlatformOSAndroid 13
ChipsetGoogle Tensor G2 (5 nm)
CPUOcta-core (2×2.85 GHz Cortex-X1 & 2×2.35 GHz Cortex-A78 & 4×1.80 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G710 MP7
MemoryCard slotNo
Internal128GB 8GB RAM
UFS 3.1
Main CameraDual64 MP, (wide), 1/1.37″, 1.0µm, PDAF, OIS
13 MP, (ultrawide)
FeaturesDual-LED flash, Pixel Shift, Auto-HDR, panorama
Video4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps; gyro-EIS, OIS
Selfie cameraSingle13 MP, (wide)
FeaturesAuto-HDR, panorama
Video1080p@30fps
SoundLoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm jackNo
CommsWLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6e, dual-band, Wi-Fi Direct
Bluetooth5.2, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, QZSS
NFCYes
RadioNo
USBUSB Type-C 3.1
FeaturesSensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, barometer
BatteryTypeLi-Po 4385 mAh, non-removable
Charging20W wired, PD3.0
18W wireless
MiscColorsArctic Blue, Carbon, Cotton

Related Articles

Back to top button