Honor 90 5G Smartphone : दमदार बैटरी, 200MP बैक और 50MP फ्रंट कैमरे के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Honor 90 5G : भारत में ऑनर (Honor) ने नए स्‍मार्टफोन Honor 90 5G (ऑनर 90 5जी) को लॉन्‍च कर दिया है। Honor कंपनी ने भारतीय सहयोगी कंपनी HTech के साथ मिलकर नई डिवाइस को पेश किया है।

Honor 90 5G : भारत में ऑनर (Honor) ने नए स्‍मार्टफोन Honor 90 5G (ऑनर 90 5जी) को लॉन्‍च कर दिया है। Honor कंपनी ने भारतीय सहयोगी कंपनी HTech के साथ मिलकर नई डिवाइस को पेश किया है। इस फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्‍सल, फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्‍सल, बैटरी 5000 एमएएच, 6.7 इंच का क्‍वाड-कर्व्‍ड फ्लोटिंग डिस्‍प्‍ले जैसी प्रमुख खूबियां हैं। इस स्मार्टफोन में क्‍वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB और 12GB रैम का सपोर्ट है। जानें फोन की कीमत और फीचर्स।

भारत में Honor 90 5G के दाम और उपलब्‍धता

Honor 90 5G स्‍मार्टफोन 3 कलर ऑप्‍शंस एमरल्‍ड ग्रीन, डायमंड सिल्‍वर और मिडनाइट ब्‍लैक में आता है। भारत में Honor 90 5G के 8+256 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये तय की गई हैं। इसके अलावा 12+512 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। 18 सितंबर से इस फ़ोन की पहली सेल एमेजॉन और नजदीकी रिलायंस स्‍टोर पर होगी।

Honor 90 5G के प्रमुख स्‍पेसिफ‍िकेशंस

इस फ़ोन में 6.7 इंच का क्‍वाड-कर्व्‍ड फ्लोटिंग डिस्‍प्‍ले है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह एक एमोलेड पैनल है, जिसमें 2664×1200 पिक्‍सल का रेजॉलूशन मिलता है। Honor 90 5G फोन की पीक HDR ब्राइटनैस 1600 निट्स है। यह डिस्‍प्‍ले एचडीआर 10 प्‍लस सर्टिफाइड और नेटफ्लिक्‍स के लिए एचडीआर सर्टिफाइड है। Honor 90 5G में 3840Hz PWM डिमिंग तकनीक इस्‍तेमाल हुई है। इससे आंखों को कोई रिस्‍क नहीं होता।

Honor 90 5G एक लाइटवेट डिवाइस है और इसका वजन 183 ग्राम है। इसके बैक में अंगूठी जैसे दिखने वाले दो अलग-अलग कैमरा बम्‍प हैं, जिनके अंदर रियर कैमरों को फ‍िट किया गया है। Honor 90 5G में क्‍वॉलकॉम का Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR5 रैम का सपोर्ट है। इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी तक है।

ALSO READ

Honor 90 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है। उसके अलावा, 12 मेगापिक्‍सल के अल्‍ट्रा वाइड व मैक्रो कैमरा और एक डेप्‍थ कैमरा मौजूद है। 200 MP के मेन रियर कैमरा में 1/1.4 इंच का सेंसर है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5000mAh की बैटरी वाले Honor 90 5G के बॉक्‍स में चार्जर नहीं मिलता। ऑनर का कहना है कि वह भारतीय यूजर्स को 30वॉट का चार्जर अलग से देगी। यह स्‍मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड मैजिक ओएस 7.1 पर चलता है। अन्‍य फीचर्स की बात करें तो 5जी कनेक्टिविटी के अलावा NFC सपोर्ट, इन डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर और UFS 3.1 की खूबियां इस फोन में हैं। कंपनी 2 साल का सॉफ्टवेयर और 3 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट ऑफर कर रही है।

Tata Nexon.ev Facelift Launched: जानें कीमत, रेंज, स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट

Back to top button